विज्ञापन

Myanmar Earthquake : भूकंप के तेज झटकों से कांपा म्यांमार …5.5 रही तीव्रता, मचा हड़कंप

Myanmar Earthquake : म्यांमार की धरती एक बार फिर भूकंप के तेज झटको से कांपी। आपको बता दें कि रविवार सुबह को 5.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। बता दें यह भूकंप ऐसे समय में आया है जब म्यांमार 28 मार्च को देश के मध्य क्षेत्र में.

- विज्ञापन -

Myanmar Earthquake : म्यांमार की धरती एक बार फिर भूकंप के तेज झटको से कांपी। आपको बता दें कि रविवार सुबह को 5.5 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने यह जानकारी दी। बता दें यह भूकंप ऐसे समय में आया है जब म्यांमार 28 मार्च को देश के मध्य क्षेत्र में आए 7.7 तीव्रता के भूकंप के बाद राहत कार्यों में व्यस्त है।

नवीनतम भूकंप का केंद्र म्यांमार के दूसरे सबसे बड़े शहर मांडले और राजधानी नेपीता के बीच था, जहां पिछले महीने आए भूकंप से व्यापक क्षति और जानमाल की हानि हुई थी। नये भूकंप से किसी बड़ी क्षति या हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है। यह 28 मार्च के भूकंप के बाद आए सैकड़ों भूकंपों में सबसे शक्तिशाली था।

म्यांमार की सैन्य सरकार के प्रवक्ता मेजर जनरल जॉ मिन टुन के अनुसार, शुक्रवार तक भूकंप से मरने वालों की संख्या 3,649 थी और 5,018 लोग घायल हुए थे। म्यांमार मौसम विभाग ने बताया कि रविवार को भूकंप मंडाले से 97 किलोमीटर दक्षिण में वुंडविन टाउनशिप के इलाके में 20 किलोमीटर की गहराई पर आया। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसकी गहराई 7.7 किलोमीटर होने का अनुमान लगाया है। वुंडविन के दो निवासियों ने फोन पर एसोसिएटेड प्रेस को बताया कि भूकंप इतना शक्तिशाली था कि लोग इमारतों से बाहर आ गए और कुछ घरों की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं।

Latest News