कोयला खदान दुर्घटनाः कोलंबिया में मरने वाले श्रमिकों का आंकड़ा पहुंचा 21, 30 घंटे चला बचाव अभियान

बोगोटाः मध्य कोलंबिया स्थित उस कोयला खदान में बचाव अभियान समाप्त हो गया, जो इस सप्ताह के शुरू में धंस गई थी। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में 21 श्रमिकों की मौत हो गई। कुंडिनमार्का प्रांत के सुतातौसा शहर के पास मंगलवार देर रात एक विस्फोट के बाद खदान घंस गई, जिससे इसके कई प्रवेश.

बोगोटाः मध्य कोलंबिया स्थित उस कोयला खदान में बचाव अभियान समाप्त हो गया, जो इस सप्ताह के शुरू में धंस गई थी। अधिकारियों ने कहा कि दुर्घटना में 21 श्रमिकों की मौत हो गई। कुंडिनमार्का प्रांत के सुतातौसा शहर के पास मंगलवार देर रात एक विस्फोट के बाद खदान घंस गई, जिससे इसके कई प्रवेश द्वार बंद हो गए। जीवित बचे व्यक्तियों को खोजने और शवों को निकालने के लिए बचाव दलों ने 30 घंटे से अधिक समय तक लगातार काम किया।

कुंडिनमार्का प्रांत के गवर्नर निकोलस गार्सयिा ने कहा कि दुर्घटना में 9 श्रमिक जीविन निकाले गए और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, जबकि इस हादसे में जान गंवाने वाले खनिकों के परिजनों को मनोवैज्ञनिक सहायता दी जा रही है। कोलंबिया की खान मंत्री इरेन वेलेज़ ने बृहस्पतिवार को कहा कि विस्फोट खदान के अंदर मीथेन गैस के कारण हुआ। उन्होंने कहा कि जब तक अधिकारी इस बात की जांच नहीं कर लेते कि विस्फोट कैसे हुआ, परिसर बंद रहेगा।

- विज्ञापन -

Latest News