पाकिस्तान: दो आत्मघाती हमलों में मरने वालों की संख्या बढक़र 65 हुई

कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग आत्मघाती विस्फोटों में मृतकों की संख्या बढक़र 65 हो गई है। आतंकवाद रोधी विभाग ने बताया कि बलूचिस्तान में हुए विस्फोटों के सिलसिले में उन्होंने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बलूचिस्तान के मस्तांग.

कराची: पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत और खैबर पख्तूनख्वा में शुक्रवार को हुए दो अलग-अलग आत्मघाती विस्फोटों में मृतकों की संख्या बढक़र 65 हो गई है। आतंकवाद रोधी विभाग ने बताया कि बलूचिस्तान में हुए विस्फोटों के सिलसिले में उन्होंने शनिवार को प्राथमिकी दर्ज की। एक अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को बलूचिस्तान के मस्तांग जिले में स्थित मदीना मस्जिद के नजदीक पैगंबर मुहम्मद के जन्मदिन पर आयोजित जुलूस पर किए गए हमले में 60 लोगों की मौत हो गई और 60 से अधिक अन्य घायल हुए हैं।

वहीं, खैबर पख्तूनख्वा के हांगू शहर में पुलिस थाना स्थित मस्जिद को निशाना बनाकर हमला किया गया जिससे मस्जिद की छत गिर गई और उसकी चपेट में आकर पांच लोगों की मौत हो गई जबकि 12 अन्य घायल हो गए। ‘डॉन’ समाचार पत्र ने आतंकवाद रोधी विभाग (सीटीडी) के हवाले से शनिवार को खबर दी कि अज्ञत हमलावरों के खिलाफ हत्या और आतंकवाद की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है। खबर के मुताबिक, ‘‘अबतक किसी संगठन ने इन हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है, वहीं पूर्व में पाकिस्तान में कुछ बड़े हमलों के लिए जिम्मेदार रहे प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने भी अपनी संलिप्तता से इनकार किया है।’’

- विज्ञापन -

Latest News