China में इस साल अनाज की रिकॉर्ड पैदावार

चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में चीन में अनाज का फिर रिकार्ड उत्पादन हुआ ।अनाज की कुल पैदावार 69 करोड़ 54 लाख 10 हजार टन है ,जो पिछले साल से 1.3 प्रतिशत बढ़ी है ।चीन में अनाज की पैदावार लगातार 9 वर्ष तक 65 करोड़ टन के.

चीनी राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2023 में चीन में अनाज का फिर रिकार्ड उत्पादन हुआ ।अनाज की कुल पैदावार 69 करोड़ 54 लाख 10 हजार टन है ,जो पिछले साल से 1.3 प्रतिशत बढ़ी है ।चीन में अनाज की पैदावार लगातार 9 वर्ष तक 65 करोड़ टन के ऊपर बनी रही है ।

इस वर्ष चीन में अनाज के रोपण का रकबा 11 करोड़ 90 लाख 59 हजार हेक्टेयर से अधिक है ,जो पिछले साल से 0.5 प्रतिशत बढ़ा है ।इस में अनाज के रोपण का क्षेत्रफल 9 करोड़ 99 लाख 83 हजार से अधिक है ,जो पिछले साल से 0.7 प्रतिशत बढ़ा है ।

राजकीय सांख्यिकी ब्यूरो के गांव विभाग के प्रमुख वांग क्वीरोंग ने बताया कि वर्ष 2023 में देश के अधिकांश ग्रामीण क्षेत्रों में मौसम की स्थिति अनाज उत्पादन के अनुकूल है ।इस के साथ देश में अनाज के प्रति यूनिट उत्पादन की उन्नति काररवाई की गयी ,जिस का स्पष्ट परिणाम पैदा हुआ ।

उन्होंने कहा कि अनाज उत्पादन के ऐतिहासिक रिकार्ड से ग्रामीण पुनरोत्थान और शक्तिशाली कृषि देश के निर्माण को बढ़ावा मिला है और विश्व अनाज सुरक्षा के लिए योगदान दिया गया है ।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)  

- विज्ञापन -

Latest News