समझ बैठा शिमला मिर्च…रोबोट ने शख्स को उतारा मौत के घाट, बुरी तरह से कुचला चेहरा और छाती

इंटरनेशनल डेस्क: आज दुनिया हाई टेक्नोलॉजी की तरफ इतनी तेजी से बढ़ रही है कि कई कंपनियों, होटलों में अब रोबोट को काम करने के लि रखा जा रहा। हालांकि रोबोट को मेंटेन करना इतना आसान नहीं है, यह जितना आरामदायक लगता है उतनी ही रिस्की भी है।   मशीनरी में भावनाएं नहीं होती और.

इंटरनेशनल डेस्क: आज दुनिया हाई टेक्नोलॉजी की तरफ इतनी तेजी से बढ़ रही है कि कई कंपनियों, होटलों में अब रोबोट को काम करने के लि रखा जा रहा। हालांकि रोबोट को मेंटेन करना इतना आसान नहीं है, यह जितना आरामदायक लगता है उतनी ही रिस्की भी है।

 

मशीनरी में भावनाएं नहीं होती और दूसरी बात अगर मशीनरी को गलत कमांड मिल जाए तो यह खतरनाक साबित हो सकती है। कुछ ऐसा ही देखने को मिला दक्षिण कोरिया में, जहां एक रोबोट ने एक शख्स की जान ले ली। रोबोट शख्स और शिमला मिर्च में फर्क नहीं कर पाया। दक्षिण कोरियाई न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक हादसा रोबोटिक आर्म में आई गड़बड़ी के कारण हुआ।

 

शख्स को बुरी तरह कुचला

हमले में शख्स का चेहरा और छाती बुरी तरह कुचल गए थे। बताया जा रहा है कि रोबोट में तकनीकी खराबी आ गई थी और उसने शख्स को शिमला मिर्च से भरा बॉक्स समझ लिया। घटना के वक्त शख्स रोबोट का तकनीकी परीक्षण कर रहा था। रोबोट व्यक्ति को सब्जियों से भरा बॉक्स समझ बैठा था।

 

मृतक व्यक्ति की पहचान 40 वर्षीय रोबोटिक्स कंपनी के कर्मचारी के रूप में हुई है। यह व्यक्ति दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत में कृषि उपज के वितरण केंद्र में रोबोट के सेंसर चेक कर रहा था। बिना किसी ऑर्डर के उसने व्यक्ति के ऊपरी हिस्से को निचले हिस्से से अलग करने की कोशिश की। इस घटना में व्यक्ति का चेहरा और छाती बुरी तरह कुचल गए। रोबोट शिमला मिर्च से भरा बॉक्स उठा रहा था। इस दौरान उसमें खराबी आ गई और उसने सामने खड़े आदमी को ही बक्सा समझ लिया।

रोबोट द्वारा किसी शख्स की हत्या का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी साल 2015 में जर्मनी में कार बनाने वाली कंपनी फोक्सवैगन में एक रोबोट ने कर्मचारी को मेटल की प्लेट से दबाकर मार डाला। इसी साल मार्च में, 50 साल के एक दक्षिण कोरियाई व्यक्ति को ऑटोमोबाइल पार्ट्स कंपनी में काम करते समय रोबोट मशीन में फंसने के बाद गंभीर चोटें आई थीं।

- विज्ञापन -

Latest News