रूस ने सैन्य ब्लॉगर की हत्या में इस्तेमाल बम के लिए यूक्रेन को ठहराया जिम्मेदार

सेंट पीटर्सबर्ग : रूस की शीर्ष आतंकवाद रोधी एजेंसी ने सोमवार को कहा कि जाने-माने रूसी सैन्य ब्लॉगर की मौत के लिए जिम्मेदार बम हमले की साजिश यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसियों ने रची। रूसी अधिकारियों ने बताया कि 40-वर्षीय व्लादलेन तातारस्की की रविवार को उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वह यहां नेवा नदी.

सेंट पीटर्सबर्ग : रूस की शीर्ष आतंकवाद रोधी एजेंसी ने सोमवार को कहा कि जाने-माने रूसी सैन्य ब्लॉगर की मौत के लिए जिम्मेदार बम हमले की साजिश यूक्रेन की सुरक्षा एजेंसियों ने रची। रूसी अधिकारियों ने बताया कि 40-वर्षीय व्लादलेन तातारस्की की रविवार को उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वह यहां नेवा नदी के तट पर एक कैफे में उनके नेतृत्व में एक परिचर्चा हो रही थी।

अधिकारियों के अनुसार, विस्फोट में 30 से अधिक लोग घायल हो गए और उनमें से 10 की हालत गंभीर बनी हुई है। ‘नेशनल एंटी-टेररिस्ट कमेटी’ ने कहा है कि तातारस्की पर हमले की साजिश ‘‘यूक्रेन की विशेष सेवाओं’’ द्वारा रची गयी थी।

- विज्ञापन -

Latest News