Russia ने किए 100 अंतरिक्ष प्रक्षेपण यानों का सफल लॉन्च

मॉस्कोः रुस ने पहली बार लगातार 100 अंतरिक्ष प्रक्षेपण यानों के सफल लॉन्च किए हैं। रुस के सरकारी अंतरिक्ष निगम ‘रॉसकॉसमोस’ ने गुरुवार को टेलीग्राम पर लिखा, अक्टूबर 2018 से लेकर अब तक लगातार 100 रुसी अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान लॉन्च किए गए हैं। इसी दौरान, बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से 46, प्लेसेत्स्क से 36, वोस्टोचनी कॉस्मोड्रोम और.

मॉस्कोः रुस ने पहली बार लगातार 100 अंतरिक्ष प्रक्षेपण यानों के सफल लॉन्च किए हैं। रुस के सरकारी अंतरिक्ष निगम ‘रॉसकॉसमोस’ ने गुरुवार को टेलीग्राम पर लिखा, अक्टूबर 2018 से लेकर अब तक लगातार 100 रुसी अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान लॉन्च किए गए हैं। इसी दौरान, बैकोनूर कॉस्मोड्रोम से 46, प्लेसेत्स्क से 36, वोस्टोचनी कॉस्मोड्रोम और गुयाना अंतरिक्ष केंद्र से नौ-नौ प्रक्षेपण यान लॉन्च किए गए।

गौरतलब है कि रुस ने जून 2021 में अपने आधुनिक इतिहास में अंतरिक्ष प्रक्षेपण यानों के लगातार 60 सफल लॉन्च का राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया था। इससे पहले फरवरी 1992 से मार्च 1993 तक लगातार 59 सफल प्रक्षेपण किए गए थे।

- विज्ञापन -

Latest News