विज्ञापन

आत्म सुधार कर पार्टी का सख्त प्रबंधन नहीं रुक सकता

Strict Party Management : 6 से 8 जनवरी तक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय कमेटी के अनुशासन निरीक्षण आयोग का चौथा अधिवेशन पेइचिंग में आयोजित होगा। इस वार्षिक सम्मेलन में अगले चरण के पार्टी के स्वच्छता निर्माण और भ्रष्टाचार विरोधी कार्य का बंदोबस्त किया जाएगा। ध्यान रहे नये युग में दाखिल होने के बाद.

Strict Party Management : 6 से 8 जनवरी तक चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय कमेटी के अनुशासन निरीक्षण आयोग का चौथा अधिवेशन पेइचिंग में आयोजित होगा। इस वार्षिक सम्मेलन में अगले चरण के पार्टी के स्वच्छता निर्माण और भ्रष्टाचार विरोधी कार्य का बंदोबस्त किया जाएगा।

ध्यान रहे नये युग में दाखिल होने के बाद कामरेड शी चिनफिंग से केंद्रित सीपीसी केंद्रीय कमेटी ने अभूतपूर्व साहस और दृढ़ता से चौतरफा तौर पर पार्टी का सख्त प्रबंधन बढ़ाया और पार्टी के आत्म सुधार की नयी स्थिति तैयार की।

सीपीसी केंद्रीय कमेटी के महासचिव शी चिनफिंग ने कहा था कि हमारी पार्टी को देश,राष्ट्र व जनता के हितों को छोड़कर कोई भी विशेष हित नहीं है। स्वार्थ का अनुसरण नहीं करने से ही बुनियादी हित का अनुसरण किया जा सकता है और पार्टी की विशेषता और मूल उद्देश्य तथा जनता के मूल हितों से प्रस्थान कर अपने का आत्म निरीक्षण किया जा सकता है। आत्म सुधार कर पार्टी का सख्त प्रबंधन नहीं रुक सकता।

उन्होंने बल दिया था कि पार्टी के अच्छे निर्माण के लिए हमें कुंजीभूत अल्पसंख्यक लीडिंग कार्यकर्ताओं पर कड़ी नजर रखनी चाहिए। मुख्य नेताओं व अधिकारियों की निगरानी को मज़बूत करना नये युग में पार्टी के सख्त प्रबंधन को आगे बढ़ाने की अति ज़रूरत है।

20वीं सीपीसी कांग्रेस की कार्य रिपोर्ट में कहा गया कि हमें चौतरफा तौर पर पार्टी का सख्त प्रबंधन बरकरार रखकर नये युग में पार्टी निर्माण की महान परियोजना को गहराना है ताकि पार्टी के आत्म सुधार से सामाजिक सुधार का नेतृत्व किया जाए।

पिछले एक साल में महासचिव शी ने पार्टी में आत्म सुधार की भावना का प्रचार कर भ्रष्टाचार विरोधी संघर्ष बढ़ाने का नेतृत्व किया और पार्टी का अनुशासन सीखने का अभियान चलाया, जिसने सुधार गहराने, शक्तिशाली देश के निर्माण और राष्ट्रीय महान पुनरोत्थान के लिए मज़बूत राजनीतिक गारंटी प्रदान की।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)  

Latest News