विज्ञापन

दुनिया में सबसे बुजुर्ग समझी जाने वाली स्पेन की महिला का 117 वर्ष की आयु में निधन

मैड्रिड: दुनिया में सबसे बुजुर्ग समझी जाने वाली अमरीकी मूल की स्पेनवासी मारिया ब्रान्यास का 117 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ब्रान्यास के ‘एक्स’ अकाऊंट पर उनके परिवार ने लिखा : मारिया ब्रान्यास हम सब को छोड़कर चली गईं। वह जिस तरह से जाना चाहती.

- विज्ञापन -

मैड्रिड: दुनिया में सबसे बुजुर्ग समझी जाने वाली अमरीकी मूल की स्पेनवासी मारिया ब्रान्यास का 117 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके परिवार ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ब्रान्यास के ‘एक्स’ अकाऊंट पर उनके परिवार ने लिखा : मारिया ब्रान्यास हम सब को छोड़कर चली गईं। वह जिस तरह से जाना चाहती थीं, वैसे ही चली गईं: बिल्कुल शांत, चिरनिन्द्रा में और बिना किसी पीड़ा के। ‘जेरोन्टोलॉजी रिसर्च ग्रुप’ ने पिछले वर्ष हुई फ्रांसीसी नन लुसिले रैंडन की मृत्यु के बाद ब्रान्यास को विश्व का सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बताया है।

- विज्ञापन -

Latest News