भूकंप के झटकों से दहला ये देश, मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 2400 के पार

हेरातः पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात और पड़ोसी प्रांतों में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,445 हो चुकी है। यह जानकारी हेरात के अधिकारियों ने रविवार रात को दी हैं। हेरात मे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रांतीय निदेशक, मावलावी मूसा अशरी ने कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हेरात का जांडा जान जिला.

हेरातः पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात और पड़ोसी प्रांतों में भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2,445 हो चुकी है। यह जानकारी हेरात के अधिकारियों ने रविवार रात को दी हैं। हेरात मे राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रांतीय निदेशक, मावलावी मूसा अशरी ने कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित क्षेत्र हेरात का जांडा जान जिला है, जहां 13 गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं।

पढ़ें बड़ी खबरें :  Highway पर पलटी बस, 3 बच्चों समेत 16 की हुई मौत, 29 घायल

इससे पहले राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रवक्ता मुल्ला जनान शाक ने कहा था कि भूकंप में 9,200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के अनुसार, शनिवार को अफगानिस्तान में 6.2 तीव्रता का भूकंप आया और दो झटके महसूस किए गए। भूकंप का पहला झटका स्थानीय समयानुसार लगभग 11 बजकर 10 मिनट पर आया।

पढ़ें बड़ी खबरें : Israel पर Hamas के हमले में इस देश के 10 लाेगाें की हुई मौत, सैकड़ों लोग अभी भी लापता

 

- विज्ञापन -

Latest News