Baghdad में अमेरिकी दूतावास पर किया हमला, 3 रॉकेट दागे

बगदादः इराक में गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि शुक्रवार को बगदाद में भारी किलेबंदी वाले ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट दागे गए।सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमला सुबह-सुबह हुआ जब रॉकेट ग्रीन जोन में दूतावास के आसपास गिरे, जहां कुछ मुख्य इराकी सरकारी कार्यालय भी.

बगदादः इराक में गृह मंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि शुक्रवार को बगदाद में भारी किलेबंदी वाले ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास पर रॉकेट दागे गए।सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हमला सुबह-सुबह हुआ जब रॉकेट ग्रीन जोन में दूतावास के आसपास गिरे, जहां कुछ मुख्य इराकी सरकारी कार्यालय भी हैं। सूत्र ने कहा कि दूतावास क्षेत्र के अंदर अलार्म सायरन सुना गया, जिससे किसी के हताहत होने की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं है।

गाजा पट्टी में इजरायल और हमास के बीच चल रहे संघर्ष के बीच जवाबी कार्रवाई के तहत, इराक में अमेरिकी बलों के सैन्य ठिकानों और सीरिया में अमेरिकी ठिकानों पर सशस्त्र शिया लड़ाकों द्वारा हमला हाल में किया गया है। ग्रीन जाेन को अक्सर विद्रोहियों के मोर्टार और रॉकेट हमलों से निशाना बनाया जाता रहा है। लगभग 10 वर्ग किमी का क्षेत्र टाइग्रिस नदी के पश्चिमी तट पर स्थित है, जो इराकी राजधानी बगदाद को दो भागों में विभाजित करता है।

- विज्ञापन -

Latest News