रूस-चीन मैत्री संघ की प्रथम उपाध्यक्ष की नजर में शी चिनफिंग

रूस-चीन मैत्री संघ की प्रथम उपाध्यक्ष गैलिना वेनियामिनोव्ना कुलिकोवा की नज़र में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग चीन की तरह स्थिर व मज़बूत हैं और हमेशा चीनी लोगों के साथ रहते हैं। कुलिकोवा ने कहा कि शी चिनफिंग को मालूम है कि चीन क्या चाहता है और कहां जाएगा। कुलिकोवा ने पिछले साठ सालों में रूस.

रूस-चीन मैत्री संघ की प्रथम उपाध्यक्ष गैलिना वेनियामिनोव्ना कुलिकोवा की नज़र में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग चीन की तरह स्थिर व मज़बूत हैं और हमेशा चीनी लोगों के साथ रहते हैं। कुलिकोवा ने कहा कि शी चिनफिंग को मालूम है कि चीन क्या चाहता है और कहां जाएगा।

कुलिकोवा ने पिछले साठ सालों में रूस और चीन के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान, मित्रता और लोगों के बीच दोस्ती बढ़ाने में बहुत बड़ा योगदान दिया। इसलिए वर्ष 2019 में कुलिकोवा को चीन का मित्रता पदक मिला, जो चीन द्वारा विदेशी लोगों को दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान पदक है।

कुलिकोवा ने दो बार शी चिनफिंग के साथ मुलाकात की। उन्होंने कहा कि शी चिनफिंग वर्ष 2012 में चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव बने। तब से शी चिनफिंग ने चीन को दुनिया का मज़बूत देश बनाने का लक्ष्य बनाया। जब कभी भी चीन का उल्लेख होता है तो कुलिकोवा सबसे पहले शी चिनफिंग को याद करती हैं। कुलिकोवा की नज़र में शी चिनफिंग लोगों के प्यार के योग्य हैं। क्योंकि वे जनता के बीच से आए हैं और हमेशा चीनी लोगों के साथ रहते हैं।

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

- विज्ञापन -

Latest News