9 दिसंबर को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने रियाद में आयोजित पहले चीन-अरब देशों के शिखर सम्मेलन पर चीन-अरब सहयोग की 8 पहलें प्रस्तुत कीं । ये 8 पहलें विकास के समर्थन ,खाद्य सुरक्षा,चिकित्सा व स्वास्थ्य ,हरित सृजन ,ऊर्जा सुरक्षा ,सांस्कृतिक वार्तालाप ,युवा प्रतिभाओं के प्रशिक्षण ,सुरक्षा व स्थिरता 8 क्षेत्रों में जुड़ी हैं ।उन के मुताबिक चीन अरब पक्ष के साथ 5 अरब युआन वाली विकास राहत परियोजनाओं पर विचार करेगा ।चीन अरब देशों के खाद्य सुरक्षा स्तर की उन्नति में मदद देगा ।चीन अरब पक्ष के साथ स्वच्छ ऊर्जा सहयोग केंद्र की स्थापना करने को तैयार है ।चीन अरब पक्ष के साथ प्रतिरक्षा विभागों और सेनाओं के बीच रणनीतिक वार्तालाप मजबूत करेगा और संयुक्त अभ्यास व प्रशिक्षण कार्य का विस्तार करेगा ।(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)