विज्ञापन

शी चिनफिंग के नये साल संबोधन को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की मिली उत्साहपूर्ण प्रतिक्रिया

Xi Jinping New Year : नये साल की पूर्व संध्या पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा वर्ष 2025 के बधाई संदेश के सम्बंध में कई विदेशी व्यक्तियों और प्रवासी चीनियों ने बताया कि राष्ट्रपति शी के बधाई संदेश में पिछले एक साल चीन में गुणवत्ता विकास की भारी उपलब्धियों का सार किया गया और विश्व.

Xi Jinping New Year : नये साल की पूर्व संध्या पर चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग द्वारा वर्ष 2025 के बधाई संदेश के सम्बंध में कई विदेशी व्यक्तियों और प्रवासी चीनियों ने बताया कि राष्ट्रपति शी के बधाई संदेश में पिछले एक साल चीन में गुणवत्ता विकास की भारी उपलब्धियों का सार किया गया और विश्व को नये युग और नये अभियान में चीनी आधुनिकीकरण बढ़ाने का संकल्प और विश्वास जताया। परिवर्तन और अनिश्चितता से भरी दुनिया में चीन सक्रियता से वैश्विक शासन सुधार और वैश्विक दक्षिण एकता व सहयोग बढ़ाने की एक बड़े देश की जिम्मेदारी दिखायी है।

सिनेगार न्यूज एजेंसी के अध्यक्ष मोमार डिवंग ने कहा कि राष्ट्रपति शी ने जिन ठोस उपलब्धियों का उल्लेख किया, वे जन केंद्रित अवधारणा जाहिर करती हैं। इससे पता चला है कि चीन में गुणवत्ता विकास का अंतिम लक्ष्य जनता को सुखमय जीवन दिलाना है।

मिश्र के चीनी मामले के विशेषज्ञ अमीर टामामू ने बताया कि शी के बधाई संदेश में भरे विश्वास ने मुझ पर सबसे गहरा प्रभाव डाला। उनके भाषण से जाहिर है कि चीन की आर्थिक नीति प्रभावी और परिणामजनक है, जिसने वैश्विक आर्थिक बहाली में बड़ा योगदान दिया है।

अमेरिका-चीन सार्वजनिक मामले एसोसिएशन के अध्यक्ष थंग शाओचुन ने कहा कि चीनी आधुनिकीकरण समावेश, वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी सृजन और सतत् विकास को महत्व देता है। उसने अन्य विकासशील देशों को मूल्यवान अनुभव प्रदान किया है। वैश्विक प्रशासन में चीन की सक्रिय भागीदारी ने वैश्विक समृद्धि व विकास के लिए बुद्धिमत्ता और शक्ति प्रदान की है।

(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग) 

Latest News