जम्मू-कश्मीर के 3 अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसों में 2 लोगों की मौत, 1 घायल

जम्मू कश्मीर के तीन अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। यह हादसे कुपवाड़ा जिले के साधना टाप, अनंतनाग तथा रामबन जिले के रमसू इलाके में हुए। जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुपवाड़ा जिले में सदना टॉप के पास.

जम्मू कश्मीर के तीन अलग-अलग स्थानों पर मंगलवार को हुए सड़क हादसों में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। यह हादसे कुपवाड़ा जिले के साधना टाप, अनंतनाग तथा रामबन जिले के रमसू इलाके में हुए। जानकारी के अनुसार मंगलवार को कुपवाड़ा जिले में सदना टॉप के पास मुरायैन इलाके में एक टाटा मोबाइल नंबर जेके02ए 0113 के चालक का वाहन पर से नियंत्रण खो देने के बाद वाहन खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक जफूर अहमद (28) पुत्र मोहम्मद इदरीस अवान निवासी नौगाबरा करनाह की मौके पर ही मौत हो गई।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं एक अन्य घटना में मंगलवार को रामसू इलाके में श्रीनगरजम्मू राजमार्ग पर खूनी नाला के पास खाई में संदिग्ध परिस्थितियों में अज्ञात शव मिला है। रामसू पुलिस और क्यूआरटी रामसू ने गहरे नाले से शव निकाला और शव को पहचान व अन्य औपचारिकताओं के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। इसके अलावा अनंतनाग जिले में मंगलवार को चलती ट्रेन से गिरने के बाद एक किशोर घायल हो गया। युवक को तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News