जम्मू: बुधवार को दिन जम्मूवासियों के लिए काफी परेशानी भरा रहा जबकि दिन के समय गर्मी व उमस ने लोगों को बेहाल किया। वहीं देर शाम हुई बारिशों ने जहां लोगों को गर्मी व उमस से राहत दी, वहीं इस तेज बारिश के कारण लोगों को अन्य कई तरह की कठिनाईयों का सामना भी करना पड़ा। बुधवार को शहर का तापमान 34 डिग्री रहा जबकि आर्द्रता 71 डिग्री दर्ज की गई और हवाएं 8 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चली।
बुधवार की दिन छतरी को लोगों ने खूब उपयोग किया, सुबह तेज धूप से बचने के लिए और शाम को बारिश से बचने के लिए। कुल मिलाकर बुधवार को लोगों को छतरी की उपयोगिकता का एहसास हुआ। दिन के समय जारी भीषण गर्मी व उमस से बचने के लिए शीतल पेयजल का इस्तेमाल किया, वहीं शाम के समय हुई बारिश से लोगों को अपने गतंव्य तक पहुंचने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ा, लेकिन बारिश होने से जो गर्मी व उमस से जो लोगों को राहत मिली, उसके चलते लोगों ने भगवान का शुक्रिया अदा किया।