विज्ञापन

लखनपुर चौक से हटाया गया अतिक्रमण, दुकानदार बाज नहीं आए तो होगा सामान जब्त

कुछ दिन पहले लखनपुर दौरा करने पहुंचे लोकल बॉडी के उच्चाधिकारियों के आदेशों के बाद लखनपुर चौक के बाहर दुकानदारों द्वारा लगाया गए बैंच, टेबल और कुर्सियों को मंगलवार को एक बार फिर कमेटी द्वारा हटा दिया गया। सामान हटते ही म्यूनिसिपल कमेटी कल से पूरी निगरानी रखेगी ताकि कोई दुकानदार दुकानों के आगे पीछे.

कुछ दिन पहले लखनपुर दौरा करने पहुंचे लोकल बॉडी के उच्चाधिकारियों के आदेशों के बाद लखनपुर चौक के बाहर दुकानदारों द्वारा लगाया गए बैंच, टेबल और कुर्सियों को मंगलवार को एक बार फिर कमेटी द्वारा हटा दिया गया। सामान हटते ही म्यूनिसिपल कमेटी कल से पूरी निगरानी रखेगी ताकि कोई दुकानदार दुकानों के आगे पीछे किसी प्रकार का कोई सामान न रखें ताकि भविष्य में कोई भी अतिक्र मण न कर सके। मयूनिसिपल कमेटी लखनपुर की टीम के साथ खिलाफ वर्जी इंस्पैक्टर राजिंद्र कुमार बिट्टू ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के पीछे लगाए गए टेबल कुर्सी और अतिक्र मण को हटाया।

दरअसल लखनपुर डाक खाना चौक के आस दुकानदारों द्वारा दुकानों के पीछे बेंच कुर्सी लगा दी गई है और इस चौक से दर्जनों ग्रामीण इलाके का रास्ता जाता हैऔर टोल बचाने के चक्कर में छोटे वाहन चालक इसी रोड का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन दुकानदारों द्वारा बैंच, कुर्सियां लगाने के कारण लोगो को पैदल चलने मे काफी पेरशानी होती हैऔर हमेशा यहां जाम लगा रहता है और जाम के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। न्यू क्लोनी मे घर आने-जाने वाले लोगों के साथ साथ स्कूली छात्र-छात्राओं को भारी परेशानी होती है।, जिस कारण आज अतिक्र मण हटाया गया है।

इस बारे में जानकारी देते हुए कमेटी के कार्यकारी अधिकारी पृथ्वी संगड़ा ने बताया कि लखनपुर के मुख्य चौक के समक्ष रेहड़ियां वालों द्वारा बिना वजह अतिक्र मण कर रखा था। जिस कारण रोजाना आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानियां आ रही थी। ऐसे में लोगों की शिकायत पर मंगलवार को अतिक्र मण को हटाया गया है और जल्द ऐसी व्यवस्था कर दी जाएगी ताकि कोई भी दुकानदार आगे पीछे समाना न रख सकें। कई बार दुकानदारों को अतिक्र मण करने से मना किया गया, लेकिन दो-चार दिनों के बाद फिर वही हाल हो जाता है, जिस कारण अब किसी दुकानदार द्वारा अतिक्र मण करने की कोशिश की गई उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी और अब समान को जप्त कर लिया जाएगा।

Latest News