जम्मू कश्मीर: चुनाव से पहले पुलिस प्रशासन में बड़ा फेरबदल, कई डीआईजी के साथ 11 जिलों के पुलिस प्रमुख का हुआ तबादला

जम्मू कश्मीर पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल किया गया है।

जम्मू कश्मीर पुलिस प्रशासन में व्यापक फेरबदल किया गया है। कई डीआईजी के साथ ही 11 जिलों के पुलिस प्रमुख बदल गए हैं। गृह विभाग की ओर से देर रात इस आशय का आदेश जारी किया गया। लोकसभा चुनाव से पहले दो अलग-अलग आदेश जारी कर 72 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया है।

आईपीएस दीपक कुमार को डीजीपी जेल, एसजेएम जिलानी को एडीजीपी रेलवे, सुनील कुमार को निदेशक अभियोजन, विजय कुमार को कमांडेंट जनरल एसडीआरएफ का अतिरिक्त कार्यभार, सुनील गुप्ता को डीआईजी जम्मू-सांबा-कठुआ, सुजीत कुमार को डीआईजी सीआईडी कश्मीर, एम सुलेमान चौधरी को डीआईजी मानव संसाधन, शक्ति कुमार पाठक को सहायक निदेशक एसीबी, डॉ. मोहम्मद हसीब मुगल को डीआईजी ट्रैफिक, रईस मोहम्मद भट को डीआईजी उधमपुर-रियासी, श्रीधर पाटिल को डीआईजी डोडा-किश्तवाड़-रामबन, अल्ताफ अहमद खान को डीआईजी दक्षिण कश्मीर और निशा नथ्याल को डीआईजी मुख्यालय बनाया गया है।

आईपीएस को कमांडेंट आईआर 15वीं बटालियन, संदीप गुप्ता को एसएसपी गांदरबल, पीडी नित्या-एसएसपी डोडा, अनुज कुमार-एसएसपी रामबन, निखिल बोरकर-एसएसपी सीआईडी मुख्यालय, मोहिता शर्मा-एसएसपी रियासी, दिव्या डी-एसपी सोपोर, दीपिका-एसपी एसआईए, मुबासिर लतीफी-कमांडेंट आईआर 10वीं बटालियन, रशमी वजीर-कमांडेंट आईआर 12वीं बटालियन, अनिता शर्मा-कमांडेंट आईआर पहली बटालियन बनाया गया है।

इसके साथ ही डॉ. कौशल कुमार शर्मा को एसएसपी पीसीआर जम्मू, शौकत अहमद डार-एसपी पीटीडब्ल्यूएस श्रीनगर का अतिरिक्त कार्यभार, एजाज अहमद भट-कमांडेंट आईआर छठीं बटालियन, रंजीत सिंह सम्याल-एसएसपी सुरक्षा जम्मू, मोहम्मद यासीन किचलू-एसएसपी सीआईसीई, संजीव कुमार खजूरिया-कमांडेंट जेकेएपी चौथी बटालियन, रमेश कुमार अंगराल-कमांडेंट आईआर 18वीं बटालियन, ताहिर सज्जाद भट-कमांडेंट जेकेएपी छठीं बटालियन के पद पर भेजा गया है।

- विज्ञापन -

Latest News