उपराज्यपाल सिन्हा ने पुलवामा में हुई मजदूर की हत्या की निंदा की, कहा-दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले में एक प्रवासी मजदूर की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सिन्हा ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं पुलवामा में हुए घृणित और कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। मुकेश कुमार के.

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले में एक प्रवासी मजदूर की हत्या की निंदा करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सिन्हा ने एक बयान में कहा, ‘‘मैं पुलवामा में हुए घृणित और कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं।

मुकेश कुमार के परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करता हूं। हम आतंकवादी खतरे को खत्म करने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं, जिसे सीमा पार से लगातार प्रोत्साहन और समर्थन मिल रहा है।’’ उत्तर प्रदेश के निवासी मुकेश की दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने उस समय गोली मारकर हत्या कर दी, जब वह एक ईंट भट्टे से बाहर आ रहे थे। मुकेश ईंट भट्टे में काम करते थे।

- विज्ञापन -

Latest News