जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में जताई गई बारिश-बर्फबारी व ओलावृष्टि की संभावना

श्रीनगर: कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में अगले 24 घंटों मे हल्की से मध्यम बारिश अथवा हिमापत होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश या हिमपात हो सकता है। वहीं 15 से 20 मार्च तक मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है। पर्यटन स्थल.

श्रीनगर: कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में अगले 24 घंटों मे हल्की से मध्यम बारिश अथवा हिमापत होने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इस दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश या हिमपात हो सकता है। वहीं 15 से 20 मार्च तक मौसम शुष्क बने रहने का अनुमान है।

पर्यटन स्थल गुलमर्ग और पहलगाम में तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया जबकि अन्य स्थानों पर भी तापमान में मामूली गिरावट आयी। श्रीनगर में रात का तापमान मामूली गिरावट के साथ न्यूनतम तापमान 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि पिछली रात यह 5.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो सामान्य से 1.7 डिग्री सेल्सियस अधिक है।

- विज्ञापन -

Latest News