सरोर टोल प्लाजा हटाने की मांग को राजौरी में भी दिखा बंद का असर, राजौरी से अधिकतर वाहन रहे बंद

राजौरी: सरोर टोल प्लाजा हटाने की मांग को लेकर शुक्र वार से जम्मू संभाग में ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है। संभाग के सभी जिलों में यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद है। सड़कों पर बसें, मैटाडोर, टैक्सी, ऑटो और ईरिक्शा नहीं चल रहे। जम्मू से अंतर जिला मार्गों पर चलने वाली बसें.

राजौरी: सरोर टोल प्लाजा हटाने की मांग को लेकर शुक्र वार से जम्मू संभाग में ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल का ऐलान किया है। संभाग के सभी जिलों में यात्री वाहनों का परिचालन पूरी तरह बंद है। सड़कों पर बसें, मैटाडोर, टैक्सी, ऑटो और ईरिक्शा नहीं चल रहे। जम्मू से अंतर जिला मार्गों पर चलने वाली बसें भी बंद सेवा भी बंद है। उसी के समर्थन में आज जिला राजौरी में भी ज्यादातर वाहन सड़कों से गायब रहे। राजौरी में भी बंद का असर देखने को मिला।

इसकी जानकारी देते हुए बस यूनियन के प्रधान ने बताया कि सरोर टोल प्लाजा हटाने की मांग को लेकर ऑल जम्मू-कश्मीर ट्रांसपोर्ट वैल्फेयर एसोसिएशन ने जो बंद की काल की है हम उसका पूरा समर्थन करते हैं। आज राजौरी से कोई गाड़ी जम्मू या पुंछ या गांव की और जाती है कोई भी बस आज नहीं चली पूरी तरह चक्का जाम रहा जो सफल रहा। हमारी यही मांग है कि जल्द से जल्द टोल प्लाजा को हटाया जाए नहीं तो चक्का जाम अधिक समय के लिए बढ़ाया जाएगा जो सरकार के लिए परेशानी का कारण बनेगी।

- विज्ञापन -

Latest News