जम्मू: जम्मू-कश्मीर के सांबा में गोवंश के पशुओं की तस्करी करने वाले दो कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मवेशियों को बचाया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक सांबा थाने के अधिकार क्षेत्र में आने वाले राख अंब तल्ली में गोवंश के पशुओं की तस्करी के लिए इस्तेमाल किए गए एक वाहन को जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्करों की पहचान उधमपुर जिले के मंजला इलाके के तेग अली और फिरोज दीन के रूप में की गई है। उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में सांबा थाने में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सांबा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) बेनाम तोश ने कहा कि एक विशेष अभियान शुरू होने के बाद से पिछले सात महीनों के दौरान कुल 84 गोवंश तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गोवंश तस्करों के खिलाफ 66 प्राथमिकी दर्ज की हैं और गोवंश के 653 पशुओं को बचाने के साथ गोवंश तस्करी के लिए इस्तेमाल किए गए 56 वाहनों को जब्त किया है।