एशियन गेम्स में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने जीता गोल्ड

एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाली पहली टीम  बन गई है नई दिल्लीः भातीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में उतरी और गोल्ड मेडल जीत लिया। एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हराया। इससे पहले महिला टीम ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में.

एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स में मेडल जीतने वाली पहली टीम  बन गई है

नई दिल्लीः भातीय महिला क्रिकेट टीम पहली बार एशियन गेम्स में उतरी और गोल्ड मेडल जीत लिया। एशियन गेम्स 2023 के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को 19 रन से हराया। इससे पहले महिला टीम ने पिछले साल कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था। इस तरह से भारतीय महिला टीम एशियन गेम्स और कॉमनवेल्थ गेम्स दोनों में मेडल जीतने वाली पहली टीम बन गई है। फाइनल में भारत ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 116 रन बनाए। स्मृति मंधाना ने 46 तो जेमिमा रोड्रिग्ज ने 42 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 97 रन ही बना सकी। तेज गेंदबाज तितास साधू ने 3 विकेट झटके। बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया।

- विज्ञापन -

Latest News