एक ऐसा फेस पैक जो स्किन प्रोब्लेम्स को कर देगा गायब, रहेगी Glowing और Healthy त्वचा

  नई दिल्ली: आज के दौर में लोग अपनी स्किन की केयर करने के लिए बहुत से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करतें है। लेकिन बिज़ी लाइफ की वजह से और सभी के लिए इतना समय और पैसे खर्च करन सबके लिए आसान नहीं है। ऐसे में हम कुछ घरेलू नुस्खे अपना कर अपनी स्किन को.

 

नई दिल्ली: आज के दौर में लोग अपनी स्किन की केयर करने के लिए बहुत से महंगे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करतें है। लेकिन बिज़ी लाइफ की वजह से और सभी के लिए इतना समय और पैसे खर्च करन सबके लिए आसान नहीं है। ऐसे में हम कुछ घरेलू नुस्खे अपना कर अपनी स्किन को खिला खिला बना सकतें है।
जो आपकी स्किन को एक्सफोलिएट करेगा। आइए जानतें है:

1.ग्लोइंग स्किन:
बेजान स्किन में नई जान डालना चाहते हैं तो ओट्स का फेस पैक अप्लाई करें. इसे हफ्ते में 2 बार इस्तेमाल करें. फर्क नजर आने लगेगा.

2.ब्लैकहेड्स:
ओट्स, मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करने से ब्लैकहेड्स की समस्या दूर होने लगती है.

3.स्किन मॉइश्चराइज करता है:
ओट्स स्किन को मॉइश्चराइज, सूटिंग, कंडीशनिंग और नरिश करता है. जिससे स्किन से ड्राईनेस कम होती है.

4.झुर्रियां दूर होती है:
पपीते के टुकड़े को मैश करें इसमें गुलाब जल और ओट्स पाउडर मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें. फेस की झुर्रियां दूर होने लगेंगी।

5.अंदर तक करता है क्लीन:
स्किन से डेड स्किन हटाने के लिए ओट्स फायदेमंद है. यह स्किन को डीप क्लीन करता है और स्किन से एक्सट्रा ऑयल भी निकलता है।

 

- विज्ञापन -

Latest News