बदलते समय के साथ मेकअप में भी मौडर्न बदलाव आए हैं। अब महिलाएं पुराने फैशन की तरह हैवी और ओवर मेकअप को पसंद न कर के सिंपल और सोबर मेकअप पसंद करती हैं। अब वे कम मेकअप में शादी-विवाह, पार्टी आदि के दिन फ्रैश, गौर्जियस और हॉट नजर आना चाहती हैं।
न्यूट्रल ट्रांसबेस मेकअप: न्यूट्रल ट्रांसबेस मेकअप इतना सौम्य और लाइट होता है कि यह आसानी से स्किन के साथ मर्ज हो कर उसे फ्रैश, नैचुरल और प्रॉब्लम कवर लुक तो प्रदान करता ही है, साथ ही सौम्यता के साथ कंप्लीट लुक भी देता है। आईज को छोड़ कर पूरे चेहरे पर प्राइमर लगाएं। फिर उस पर स्किनटोन से मैच करता न्यूट्रल बेस लगाएं। अब हलका सा लूज पाऊडर लगा कर फाइनल टच दें।
आईज मेकअप का खास अंदाज: आजकल आईज मेकअप में भी कई सारे एक्सपैरिमैंट हो रहे हैं। अब आईज को सिर्फगोल्डन या पिंक आईशैडो से ही नहीं सजाया जाता वरन निओन कलर की भी बहुत डिमांड है। निओन का मतलब ब्राइट, नैचुरल कलर जिस में ग्रीन, यलो, पीच, ब्लू, परपल, रूबी रैड, एवं लैमन ग्रीन आदि कलर शामिल होते हैं। निओन आईशेड्स के साथ आईज को डिफाइन करने के लिए आप लाइनर व वौल्यूमाइजिंग मसकारा के साथ फैदर टच आर्र्टििफशियल का जरूर इस्तेमाल करें। इस से आंखें खूबसूरत लगती हैं। फिर आईलाइनर का प्रयोग करें। जरूरत हो तो वाइटलाइन एरिया पर ब्रश से काजल लगाएं। आईब्रोज को हाईलाइट करें।
चीकबोंस को करें हाईलाइट: चीक्स को उभारने के लिए फोरलसॉफ्ट, पिंक, औरेंज जैसे सॉफ्ट शेड्स का ही इस्तेमाल करें। हैवी ब्रौंजर का इस्तेमाल न करें वरना यह लुक को ग्रे दिखाने लगता है। फेस के हिसाब से ही चीकबोंस को हाईलाईट करें, क्योंकि हर किसी का फैसकट अलग होता है। हाईलाइट करने के लिए ब्रश को नीचे से ऊपर की ओर एक स्ट्रोक में चलाएं।
लिप्स हों ग्लैम ज्यूसी: मेकअप के दौरान 1-1 चीज पर बारीकी से ध्यान दिया जाता है। लोगों की सब से ज्यादा नजर होंठों और आंखों पर ही पड़ती है। अत: स्पैनिश, प्लम, बरगंडी, रूबी रैड, फ्यूशिया पिंक, पीच आदि लिपिस्टक का इस्तेमाल करें। ये कलर आप के होंठों को ग्लैम ज्यूसी दिखाएंगे। ब्रश की सहायता से लिप्स की आऊटलाइन बनाते हुए उन्हें अच्छी तरह फिल करें।
डजाइनर नेलआर्ट: नेल्स की शोभा बढ़ाने के लिए आजकल डिफरैंट तरह के नेलआर्ट हैं। आप अपनी पसंद का चुन सकती हैं।
मॉइश्चराइज करें: शादी-विवाह अथवा किसी पार्टी में आप आकर्षक लगें इस के लिए हेयरस्टाइल भी खास होना चाहिए। ये हेयरस्टाइल आजमा कर आप भी खूबसूरत दिख सकती हैं।
रोलर हेयरस्टाइल: बालों को अच्छी तरह कंघी कर के स्प्रे डालें। अब पूरे बालों से 1-1 पतला सैक्शन ले कर रोल करती जाएं। ऐसे ही पूरे बालों के पतले-पतले सैक्शन ले कर रोल बनाती जाएं और पूरे रोल किए बालों को एक साइड कर के पिन से वन साइड ही सैट करें। दूसरी साइड में सिर्फ एक लटकान के पास छोड़ दें। अब इसे खूबसूरत फ्लौवर वाली हेयर एक्सैसरीज से सजाएं।