गर्मियों में पसीने की वजह से होना पड़ता है शर्मिंदा तो अपनाएं आज ही ये घरेलू उपाय

गर्मियों में सभी को पसीने की वजह से काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।हालाँकि शरीर से पसीना आना सेहत के लिए अच्छा होता हैI लेकिन इसकी वजह से बधबू आने लगती है जो बेहद बुरी होती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू निस्खों के बारे में बताएंगे जिससे आपको इस समस्या से.

गर्मियों में सभी को पसीने की वजह से काफी शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है।हालाँकि शरीर से पसीना आना सेहत के लिए अच्छा होता हैI लेकिन इसकी वजह से बधबू आने लगती है जो बेहद बुरी होती है। ऐसे में आज हम आपको कुछ घरेलू निस्खों के बारे में बताएंगे जिससे आपको इस समस्या से छुटकारा पाने में आपको काफी आसानी होगी।

1. गुलाब जल का उपयोग; सिर की त्वचा को स्वस्थ और तेल मुक्त कर्ण एके लिए हफ्ते मे 2- 3 बार शुद्ध गुलाब जल का प्रयोग सिर को धोंने के लियेब कर सकते है I सिर से आने वाली पसीने की बदबू को दूर करने के लिए गुलाब जल एक प्रभावी उपचार है I

2. एसेंशियल आयल: एसेंशियल आयल का उपयोग कर हम सिर की त्वचा को तेल मुक्त और पसीने से मुक्त कर सकते है I एसेंशियल आयल सिर की त्वचा को स्वस्थ और पोषण प्रदान करते है I

3. हेयर मास्क: हेयर मास्क को उपयोग मे लाने से भी सिर से आने वाले तेल और पसीने को रोका जा सकता है I बालो को नरम, और तेल युक्त रखने के लिए तथा बालो को पोषण देने के लिए घरेलू मास्क बहुत अच्छे होता है I

4. एप्पल साइड विनेगर: एप्पल साइड विनेगर एक प्राक्रतिक क्लींजर की तरह काम करता है और सिर की त्वचा से अशुधिया को हटाया जा सकता है I

 

- विज्ञापन -

Latest News