हेयर कलर से खुद को दें ग्लैमरस लुक, जानें किस तरह करें चुनाव

अपने फैवरेट सैलिब्रिटी को फौलो करना किसे पसंद नहीं होता। युवितयां उन्हें टॉप टू बॉटम फौलो करती हैं ताकि सब उन्हें कहें कि तुम तो एक्ट्रैस जैसी दिखती हो। यही सुनने की चाह ने उनको अपने सैलिब्रिटी की तरह स्टाइलिंग रखने के साथ हेयर कलिरंग की ओर ज्यादा अट्रैक्ट किया है। कैसे करें हेयर कलर्स.

अपने फैवरेट सैलिब्रिटी को फौलो करना किसे पसंद नहीं होता। युवितयां उन्हें टॉप टू बॉटम फौलो करती हैं ताकि सब उन्हें कहें कि तुम तो एक्ट्रैस जैसी दिखती हो। यही सुनने की चाह ने उनको अपने सैलिब्रिटी की तरह स्टाइलिंग रखने के साथ हेयर कलिरंग की ओर ज्यादा अट्रैक्ट किया है।

कैसे करें हेयर कलर्स परमानैंट हेयर कलर्स : इसमें आप ग्रे हेयर्स को हाइड करने के साथ-साथ अपनी पसंद से कलर भी कर सकते हैं। इसमें अगर बालों की सही केयर की जाए तो यह लंबे समय तक भी टिका रहता है। आपको बता दें कि इस में हीट प्रॉसैसिंग टाइम की भूमिका अहम होती है। यानी अगर ठंडा मौसम है तो प्रॉसैसिंग टाइम स्लो होगा और इसके लिए अतिरिक्त हीट की जरूरत होती है।

टैंपरेरी हेयर कलर : परमानैंट और टैंपरेरी हेयर कलर में फर्क नहीं होता। ये दोनों ही लुकवाइज एक जैसे लगते हैं। लेकिन इनमें फर्कसिर्फइतना है कि यह हेयर कलर हर वाश के साथ डल होता जाता है, जिससे आप थोड़े समय बाद फिर से दूसरा कलर ट्राई कर सकती हैं।

हाईलाइट्स का क्रेज : बालों को नया लुक देने के लिए आजकल हाईलाइट्स का काफी क्रेज है। बालों की 1-2 लटें भी आप हाईलाइट करवा सकती हैं। यह आपकी पसंद पर निर्भर करता है। ध्यान रखें, हाईलाइट्स के लिए हमेशा बेस रंग से एक या 2 शैड हलके रंग के चुनें।

किन कलर्स का है ट्रैंड : आजकल सनफ्लावर ब्लौंड, फ्लोर डायमंड, कैरामल, हॉट टॉफी, कॉपर शिमर, रूबी फ्यूजन, चॉकलेट, चैरी जैसे कलर्स डिमांड में हैं, जो आपकी पर्सनैलिटी को और ग्लैमरस बनाते हैं। लेकिन ध्यान रखें कि कलर सिर की स्किन पर न लगने पाए क्योंकि इस से एलर्जी होने का खतरा रहता है।

इन बातों का रखें खयाल:
– बालों में कलर से पहले शैंपू जरूर करें। कंडीशनर हमेशा कलर के बाद किया जाता है।

– त्वचा पहले से कवर कर लें, क्योंकि इससे स्किन पर कलर लगने की आशंका रहती है।

– हेयर कलर करने के 24 घंटे बाद तक शैंपू से बाल न धोएं, क्योंकि ऐसा करने से कलर बालों में पकड़ नहीं बना पाता ओर धोने से निकल जाता है।

– ज्यादा देर तक भी बालों में कलर न रहने दें, क्योंकि कैमिकल का बालों पर प्रभाव पड़ता है।

– ब्रैंडेड कंपनी के कलर ही यूज करें।

- विज्ञापन -

Latest News