विज्ञापन

इन लक्षणों के दिखने पर जल्द करें डॉ. से सम्पर्क, दिमाग से जुडी हो सकती है बीमारी

चलने-फिरने में दिक्कत: दिमाग की नसों से हमारे शरीर के कई

- विज्ञापन -

चलने-फिरने में दिक्कत: दिमाग की नसों से हमारे शरीर के कई अंग जुड़े रहते हैं। इसलिए जब दिमाग की नसों में कमजोरी होती है तो, इसका असर आपके चलने-फिरने पर भी पड़ सकता है। साथ ही इससे कमजोरी या मांसपेशियों की ताकत का नुकसान भी हो सकता है, जिससे आपको अपने पैर कमजोर महसूस हो सकते हैं।

शरीर में झुनझुनी: शरीर में झुनझुनी भी दिमागी नसों की कमजोरी के लक्षण हैं। दरअसल, जब आपके दिमाग की नसों में ब्लड सही से नहीं पहुंच पाता है जिसकी वजह से शरीर के अलग-अलग अंगों में झुनझुनी होने लगती है।

स्ट्रोक: शरीर में दिमाग की कोशिकाओं को प्रभावित होने से कई बार स्ट्रोक की समस्या हो सकती हैं। ये स्थिति बेहद गंभीर हो सकती है और शरीर के काम काज को नुकसान पहुंचा सकती है। ऐसे में स्ट्रोक बाद शरीर में कई अलग-अलग लक्षण नजर आ सकते हैं।

लगातार सिरदर्द या अचानक से सिरदर्द: लगातार सिरदर्द या अचानक से सिरदर्द होना भी दिमाग की नसों की कमजोरी के लक्षण हो सकते हैं। दरअसल, दिमाग में कमजोरी होने पर तमाम कोशिकाओं में ऑक्सीजन सही से नहीं पहुंच पाता है। इसके अलावा कई बार दिमाग के किसी खास हिस्से में जाने वाली नसों में खून जम जाने के कारण भी अचानक से तेज सिर दर्द हो सकता है।

मानसिक क्षमता का प्रभावित होना: दिमाग नसों के कमजोर होने से कई बार मानसिक क्षमताएं भी प्रभावित होती हैं। जैसे कि ये सोचने की क्षमता को प्रभावित करती है। तो कई बार ये याददाश्त को भी प्रभावित करता है। इससे व्यक्ति को चीजें याद कर बोलने में भी मुश्किल हो सकती है। साथ ही चीजों को बोलने में कंफ्यूजन हो जाना भी दिमाग के नसों की कमजोरी से जुड़ा हो सकता है।

देखने में मुश्किल: देखने में अगर आपको मुश्किल हो रही है तो ये आपके दिमाग की कमजोरी से जुड़ा हुआ हो सकता है। दरअसल, आंखों की नसें बहुत सेंसिटिव होती हैं और ये दिमाग से जुड़ी होती हैं। अगर दिमाग की नसें कमजोर हो जाती हैं तो इससे देखने में मुश्किल हो सकती है या फिर धुंधाला दिख सकता है।

तालमेल की कमी: शरीर में तालमेल बनाना मुश्किल होता है। शरीर में तालमेल बनाने के लिए शरीर के सभी अंगों के साथ दिमाग का सही से जुड़ाव होना बेहद जरूरी है। अगर इन दोनों में थोड़ी भी गड़बड़ी होती है तो शरीर का तालमेल बिगड़ जाता है।

Latest News