नई दिल्ली: आपकी आंखों में कितने राज छुपे हैं, हमारी आंखों में दिल की बीमारियों के राज भी छिपे होते हैं। यही कारण है कि जब भी डॉक्टर के पास मरीज जाता है तो डॉक्टर सबसे पहले आंखों में टॉर्च डालकर देखते हैं। हार्ट की दिक्कतों संकेत भी आंखों में दिखने लगते हैं। आंखों में कई नसें होती हैं जिनमें खून की धारा बहती है। हार्ट पूरे शरीर में खून को पंप करता है। यदि हार्ट में कुछ दिक्कतें होती हैं तो इसका संकेत आंखों में भी दिखता है। आइए जानते हैं…
1. आंखों के नीचे या उपर सूज जाना- जब आर्टरीज में बैड कोलेस्ट्रॉल जमा होने लगता है और यह बहुत ज्यादा होने लगता है तब यह कोलेस्ट्रॉल ब्लड वैसल्स के माध्यम से आंखों के उपर या नीचे उभर आता है। इसे जैंथ्रोफा बीमारी कहते हैं,अगर यह ज्यादा हो जाए तो आंखों को चारों ओर से घेर लेता है। इसलिए अगर आंखों में ऐसी समस्या है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
2. रेटिना का सिकुड़ना-जब किसी को एथेरोस्क्लेरोटिक हार्ट डिजीज होती है तब आंखों में मैकुलर डिजेनरेशन होने लगता है। यानी आंखों की रेटिना सूखने लगती है,इससे आंखों की रोशनी पूरी तरह जा सकती है।
3 मोतियाबिंद-कुछ अध्ययनों में इस बात भी प्रमाणित हुई है कि हार्ट डिजीज होने पर आंखों में मोतियाबिंद भी हो सकता है। यही कारण है कि मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने वालों में हार्ट अटैक और स्ट्रोक से मौत की आशंका ज्यादा रहती है।