घर के गार्डन को देना चाहतें हैं खूबसूरत लुक,तो बिना खर्च के इन चीजों से करें सजावट

आजकल लोग अपने घर को बहुत अलग-अलग तरीकों से सजाते है। लेकिन घर के साथ ही आपको अपने घर के गार्डन को भी सजाकर रखना चाहिए।

नई दिल्ली: आजकल लोग अपने घर को बहुत अलग-अलग तरीकों से सजाते है। लेकिन घर के साथ ही आपको अपने घर के गार्डन को भी सजाकर रखना चाहिए।इससे आपके घर की खूबसूरती में चार चाँद लग जायेंगे। आजकल टेरेस गार्डन बनाने का क्रेज काफी बढ़ गया है। अगर आप गार्डनिंग करना पसंद करती है तो आपको अपने गार्डन को अच्छे तरीके से सजाना चाहिए।

कई लोग के पास गार्डेनिंग से जुड़ी जानकारी नहीं होती हैं जिसके कारण भी वह अपने गार्डन को अच्छे से नहीं सजा पाते हैं। आजकल लोगों को घर में पेड़-पौधे उगाने का बहुत शोक होता हैं। यदि आप भी इसका हिस्सा हैं, तो यहां बताए गए गार्डनिंग डेकोरेशन टिप्स आपका मन खुश कर देंगे। क्योंकि यहां हम आपको घर में पड़े फालतू कबाड़ को यूज करने जबरदस्त तरीके बता रहे हैं। इसमें आप बहुत ही कम खर्चे में अपने गार्डन को आकर्षक बना सकते हैं। तो चलिए जानते हैं-

बजट न होने पर लोग नॉर्मल गमलों में पौधे लगा देते हैं। कुछ चीजें बिना पैसों में टेरेस को यूनिक लुक दे सकते हैं:

# पुराने बूट्स में पौधे लगाकर गार्डन का लुक एन्हॉन्स करें।

# नारियल खोपरे यानी कोकोनट शेल से हैंगिंग पॉट तैयार करें।

# बड़े पौधे लगाने के लिए पुराने ड्रम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

# सब्जी की डलिया को हैंगिंग पॉट की तरह यूज कर सकते हैं।

# पुराने टायर के बीच में सुंदर पौधे लगाकर लटकाया जा सकता है।

# रंग-बिरंगे चाय-कॉफी मग में प्लांट्स लगाकर टेरेस सजा सकते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News