गर्मी के मौसम में युवतियों को अपने मेकअप को लेकर ज्यादा टैंशन रहती है। उन्हें अक्सर डर रहता है कि कहीं पसीने से उनका मेकअप बहने न लग जाए। कई बार तो स्विमिंग पूल में छलांग लगाने के कुछ मिनट बाद ही मेकअप धोखा दे देता है और रेन डांस की मस्ती में टैंशन की जगह मेकअप बह जाता है। ऐसे में आपका सारा इंप्रैशन खराब हो जाता है। इसलिए गर्मी के मौसम में मेकअप चुनते समय आपको खास ध्यान रखना चाहिए।
आप हमेशा वाटर प्रूफ मेकअप का ही यूज करें। इस मेकअप पर मौसम और आपकी एक्टिविटीज का कोई असर नहीं पड़ता है। फिर चाहे आप रेन डांस करें या फिर स्विमिंग, ये मेकअप आपके फेस पर चिपक कर रहेगा और आपका शानदार लुक बरकरार रहेगा। हालांकि वाटरप्रूफ मेकअप को यूज करने से पहले आपको कुछ बातें जरूर फॉलो करनी चाहिए। तब ही आपका मेकअप लंबे समय तक आपको ग्लोइंग स्किन देगा।
प्राइमर से बनाएं बेस :- किसी भी मेकअप का पहला स्टेप प्राइमर है। इससे आपकी स्किन को कई लाभ होते हैं। इससे आपकी स्किन के पोर्स लॉक हो जाएंगे और आपको चिकनी स्किन मिलेगी। साथ ही मेकअप आपके चेहरे पर लंबे समय तक रहेगा। सबसे पहले अपनी स्किन को अच्छे से वॉश करें और उसपर किसी अच्छे ब्रांड का प्राइमर लगाएं। हमेशा सिलिकॉन बेस प्राइमर लगाएं, इससे स्किन पिगमैंट रहेगी। प्राइमर पानी के संपर्क में आकर भी आपके मेकअप को हिलने नहीं देगा।
वाटरप्रूफ फॉर्मुलेशन चुनें :- मेकअप को लंबे समय तक चलाना है तो हमेशा वाटरप्रूफ फॉर्मुलेशन वाले मेकअप प्रोडक्ट्स ही चुनें। आपका फाउंडेशन से लेकर मस्कारा, आई लाइनर सभी वाटरप्रूफ फॉर्मुलेशन वाले होने चाहिए, जो पानी या पसीने के संपर्क में आकर बहे नहीं। ये मेकअप आपको दिनभर फ्रैश रखेंगे।
मेकअप लगाते समय रखें :- इस बात का ध्यान मेकअप में प्रोडक्ट्स के साथ ही लेयरिंग भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें की गई गलती आपका लुक और इंप्रैशन दोनों खराब कर सकती है। प्राइमर लगाने के बाद मेकअप की शुरु आत टिंटेड मॉइस्चराइजर या लाइट फाउंडेशन से करें। इसे लॉक करने के लिए सैटिंग पाउडर लगाएं। इससे मेकअप लंबे समय तक चलेगा।
होंठ न बिगाड़ दें लुक :- पार्टी, फंक्शन, आउटिंग या फिर आॅफिस में पैची लिपस्टिक आपके होंठों और आपका लुक बिगाड़ देती है। इसलिए ऐसी लिक्विड लिपस्टिक या लिप स्टेन यूज करें जो वाटरप्रूफ हो और कुछ खाने पीने के बाद भी आपके होंठों से हटे नहीं। आजकल आपको बाजार में लॉन्ग स्टे वाली, ट्रांसफर प्रूफ कई लिपस्टिक मिल जाएंगी। इन्हें बार-बार टचअप की जरूरत भी नहीं पड़ती है।
बहुत कुछ बोलती हैं आंखें :- आपके लुक में आई मेकअप बहुत ही इंपोर्टेंट होता है। बहता हुआ आई लाइनर और मस्कारा आपका पूरा इंप्रैशन खराब कर सकते हैं। इसलिए हमेशा वाटरप्रूफ आईलाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल करें।
ब्लॉटिंग पेपर रखें साथ :- गर्मी के मौसम में स्किन पर पसीना और आॅयल बहुत ज्यादा आता है। इसलिए अपने साथ ब्लॉटिंग पेपर का पैकेट रखें। यह आपका मेकअप खराब किए बिना एक्स्ट्रा आयल और पसीना सोख लेते हैं।
सेटिंग स्प्रे से सील करें :- मेकअप मेकअप के बाद सेटिंग स्प्रे लगाकर इसे लॉक करें। ये मेकअप के लिए किसी शील्ड की तरह काम करता है। गर्मियों में यह और भी जरूरी हो जाता है। इससे मेकअप पिघलने का डर नहीं रहता।