Recipe: इवनिंग स्नैक्स में आज ट्राई करें ‘Veg Spring Roll’, जानें विधि

सामग्री: कॉर्नफ्लावर/कॉर्नस्टार्च- 1 कप प्याज- आधा कप पत्ता गोभी- 1 कप शिमला मिर्च- आधा कप गाजर कद्दूकस- 1 कप नूडल्स उबले- आधा कप सोया सॉस – 2 टी स्पून तेल- 1 टेबलस्पून पेपर पाउडर नमक- स्वाद के अनुसार विधि: 1. स्टफिंग बनाने के लिये एक नॉन-स्टिक बर्तन में थोड़ा सा तेल गरम करें, उसमें डालें.

सामग्री:
कॉर्नफ्लावर/कॉर्नस्टार्च- 1 कप
प्याज- आधा कप
पत्ता गोभी- 1 कप
शिमला मिर्च- आधा कप
गाजर कद्दूकस- 1 कप
नूडल्स उबले- आधा कप
सोया सॉस – 2 टी स्पून
तेल- 1 टेबलस्पून
पेपर पाउडर
नमक- स्वाद के अनुसार

विधि:
1. स्टफिंग बनाने के लिये एक नॉन-स्टिक बर्तन में थोड़ा सा तेल गरम करें, उसमें डालें प्याज़, हरे प्याज़, गाजर, शिमला मिर्च, पत्ता गोभी और नमक और टॉस करें।

2.पेपर पाउडर और सोया सॉस डालकर मिला लें। बीन स्प्राउट्स और हरे प्याज़ के पत्ते डालकर मिला लें। तबतक पकाएं जबतक सब्जियां पक जाएं।

3. अब इसे ठंडा होने के लिए रख दें। कढ़ाई में तेल गरम करने रखें। कॉर्नफ्लावर को 2 बडे़ चम्मच पानी में मिलाकर एक पेस्ट बना ले। स्प्रिंग रोल रेपर को फैला कर रखें।

4.स्टफिंग के मिश्रण के 10 भाग बना लें, हर भाग को हर रेपर पर एक ओर रखें, बगलों को बीच में लाकर कसकर रोल कर लें। कॉर्नफ्लावर के पेस्ट लगाकर सील कर लें।

5.रोल्स को भीगे कपडे़ से ढक कर रखें। रोल्स को गरम तेल में डालकर सुनहरा और करारे होने तक तल लें। तेल से निकालकर अब्ज़ौरबेन्ट पेपर पर रखें। हर रोल को काटकर गरमागरम परोसें।

- विज्ञापन -

Latest News