बच्चों के जन्मदिन पर बनाए टेस्टी teddy bear cookies, यकीन माने खुश होंगे बच्चे

टेडी बियर कुकीज बनाने के लिए सामग्री: 1. गेहूं का आटा- 1 ½ कप 2. मक्खन- 100 ग्राम 3. मक्खन- ½ छोटा चम्मच 4. नमक- 1 चुटकी 5.मिल्क पाउडर- 1 ½ कप 6.पिसी चीनी- 1 ½ कप 7.दूध- 1 ½ कप 8.बादाम-10 कतरे हुए 9.वनीला एसेंस-1 छोटा चम्मच टेडी बियर कुकीज की रेसिपी: 1. टेडी.

टेडी बियर कुकीज बनाने के लिए सामग्री:
1. गेहूं का आटा- 1 ½ कप
2. मक्खन- 100 ग्राम
3. मक्खन- ½ छोटा चम्मच
4. नमक- 1 चुटकी
5.मिल्क पाउडर- 1 ½ कप
6.पिसी चीनी- 1 ½ कप
7.दूध- 1 ½ कप
8.बादाम-10 कतरे हुए
9.वनीला एसेंस-1 छोटा चम्मच

टेडी बियर कुकीज की रेसिपी:
1. टेडी बियर कुकीज बनाने के लिए सबसे पहले बर्तन में आटा, बेकिंग पाउडर, मिल्क पाउडर को अच्छी तरह से छान कर मिला लें।
2. इसके बाद चमचे से इसमें मक्खन मिलाकर एकसार कर लें और दो तीन मिनट के लिए एक साइड रख दें।
3.इस मिश्रण में पिसी हुई चीनी डालकर अच्छे से मिक्स कर लें और इसके बाद इसमें वनीला एसेंस डालकर अच्छे से मिला लें।
4.इसके बाद ओवन को 100 डिग्री पर एक मिनट के लिए प्री-हीट कर लें। कुकीज को बेकिं टिन में बियर शेप वाले कटर की मदद से काट लें और बेकिंग टिन को ओवन में डालें।
5.इसे एक से लेकर डेढ़ मिनट तक बेक कर लें। इसके बाद ओवन खोलकर बेकिंग टिन बाहर निकाल लें और कुकीज को ठंडा होने दें।
6. लीजिए तैयार हैं आपके टेडी बियर कुकीज। आप अपने पार्टनर के साथ कॉफ़ी पर इसे पेश कर सकते हैं। यकीन मानिए वो आपकी इस कुकिंग स्टाइल के फैन हुए बिना नहीं रह पाएंगे।

- विज्ञापन -

Latest News