Family vications: फैमिली के साथ quality time spend करने के लिए यह जगहें है बेस्ट, देखें लिस्ट

अगर आप घूमने के शौकीन है तो यह जानकारी आपके बहुत काम आएगी। जैसे कि, आप जानतें है, सर्दिया ख़त्म होने वाली और गर्मी की शुरुवात को महसूस किया जा सकता है। ऐ

से में काम को छोड़ कुछ समय खुदके और फॅमिली के साथ बाहार गुजारने का सही मौका है। सर्दियां खत्म होने वाली हैं, बसंत मौसम की शुरूवात है यह मौसम कही बहार घूमने का सही मौसम है। अगर आप भी ऐसा ही सोच रहे हैं तो भारत की कुछ जगह घूमने के लिए बेस्ट हैं,जो अपनी सुंदरता के लिए जाने जाते है।

भारत के अधिकांश जगहों पर सर्दी धीरे-धीरे खत्म होने लगी है और बसंत का मौसम लगभग आने ही वाला है। भारत में सर्दी और गर्मी के बीच के मौसम को बसंत ऋतु कहा जाता है। ऐसे में अक्सर लोग गर्मी का मौसम आने से पहले ही घूमने का प्लान बनाते हैं क्योंकि बसंत का मौसम अधिक समय तक नहीं रहता।

अगर आप भी बसंत के मौसम में घूमने के लिए कही जाना चाहते हैं और कन्फ्यूज्ड है की कहा का प्लान बनाए तो हम आपको कुछ ऐसी जगहें बता रहे हैं। जो आपके लिए घूमने के लिए बेस्ट रहेंगी। इन जगहों में से आप अपने मुताबिक बेस्ट स्थान चुन कर मौसम का लुत्फ उठाने जा सकते हैं और खिलते हुए फूलों को देख कर अपने छुटियो को ओर भी यादगार बना सकते है तो चलिए शुरू करते है:-

1.कश्मीर:-
धरती के स्वर्ग के रूप में फेमस कश्मीर जो हर मौसम में ही लोगो का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब रहता है। ऐसे में बसंत मौसम (मार्च से मई की शुरुआत तक) के मौसम में काफी अच्छा रहता है। यह इस समय घूमने के लिए बेस्ट प्लेस रहेगी और इस दौरान आप कश्मीर के साथ-साथ श्रीनगर के इंदिरा गांधी मेमोरियल ट्यूलिप गार्डन में खिलते हुए ट्यूलिप आपका दिल जीत लेंगे।

2.मुन्नार (केरल):-
अपने चाय बागानों और हरी-भरी हरियाली के लिए फेमस, मुन्नार ये वो दूसरा स्थान है जो बसंत मौसम के दौरान स्वर्ग में बदल जाता है। इस मौसम में यहां का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है। आप यहां पहाड़ों के साथ-साथ हरियाली का मजा ले सकते हैं। जो आपको ताज़ा और कई यादें देगा।

3.शिलांग (मेघालय):-
ईस्ट स्कॉटलैंड के रूप में जाना जाने वाला शिलांग बसंत ऋतु में काफी अच्छा रहकता है। जब यहां पर रोडोडेंड्रोन और ऑर्किड फूल खिलते हैं पूरा शहर काफी सुंदर दिखने लगता है।

4.गुलमर्ग (कश्मीर):-
गुलमर्ग में अप्रैल से जून के आसपास आना चाहिए। यह वो मौसम होता है जब यात्रियों को हरे-भरे घास के मैदान और बर्फ से ढकी हुई पहाड़ियां देखने मिलती हैं। बसंत ऋतु में बर्फ पिघलना शुरू हो जाती है जिससे रंग-बिरंगे फूलों का कालीन बिछा हुआ नजर आता है।

5.ऊटी (तमिलनाडु):-
नीलगिरि पहाड़ियों में बसा, ऊटी एक फेमस हिल स्टेशन है जो अपने अच्छे मौसम और राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है। बसंत ऋतु में यहां के वनस्पति उद्यानों में रंग भरती है जिसमें रोडोडेंड्रोन, ऑर्किड और गुलाब जैसे फूल पूरी तरह खिल जाते हैं।

- विज्ञापन -

Latest News