डार्क कॉम्प्लेक्शन वाली लड़कियों के लिए ये परफेक्ट रहेंगे मेकअप टिप्स

गोरे रंग के लोगो के लिए तो मेकअप के अनेक टिप्स उपलब्ध होते है लेकिन डार्क कॉम्प्लेक्शन वालों के लिए मेकअप को लेकर उतनी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाती। अक्सर डार्क कॉम्प्लेक्शन वाले भी वही मेकअप अपलाई कर लेते हैं जो गोरे रंग वालों पर फबते हैं पर ये जानना जरूरी है कि आपका रंग.

गोरे रंग के लोगो के लिए तो मेकअप के अनेक टिप्स उपलब्ध होते है लेकिन डार्क कॉम्प्लेक्शन वालों के लिए मेकअप को लेकर उतनी ज्यादा जानकारी नहीं मिल पाती। अक्सर डार्क कॉम्प्लेक्शन वाले भी वही मेकअप अपलाई कर लेते हैं जो गोरे रंग वालों पर फबते हैं पर ये जानना जरूरी है कि आपका रंग उनके रंग से अलग है इसलिए आपके मेकअप में भी अंतर होगा और हर एक को अपने रंग के अनुसार ही मेकअप प्रोडक्ट्स को चुनना चाहिए। इसीलिए आज हम डार्क कॉम्प्लेक्शन वाले लोगो के लिए कुछ ऐसे मेकअप टिप्स लाए है जो उनकी स्कीन के लिए एक दम परफेक्ट होंगे और उन्हें बेहद खूबसूरत भी दिखाएंगे।

– अगर आपको लगता है कि आपकी रंगत डार्क है तो आपके लिए आईशैडो का चयन करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है। ऐसे में आप आप कई रंगों का मेल करके आई शैडो लगा सकती हैं।

– फेस पाउडर अच्छी तरह लगाएं। पाउडर पूरे चेहरे पर एकसार हो और जरूरत से ज्यादा न हो। पाउडर का शेड भी सही होना चाहिए।

– डार्क कॉम्प्लेक्शन वालों को फ्रूटी लिपस्टिक लगाने से बचना चाहिए। आपको कुछ ऐसे रंगों का इस्तेमाल करना चाहिए जो गहरे तो हों लेकिन भड़कीले न हों।

– ब्रिक कलर सा ब्राउन-रेड कलर का ब्लश इस्तेमाल करना चाहिए। चमकीले या हल्के रंगों के इस्तेमाल से दूर रहना चाहिए।

– मेकअप लगाते वक्त इस बात क विशेष ध्यान रखें कि आपके सभी प्रोडक्ट अच्छी क्वालिटी के हों। अन्यथा बेकार का उत्पाद इस्तेमाल करने से वो कुछ ही वक्त में फीका होना शुरू हो जाता है, जिससे आपको शर्मिदगी का सामना करना पड़ सकता है और साथ की साथ यह आपकी स्कीन पर भी कर सकते है।

- विज्ञापन -

Latest News