Parenting Tips: बच्‍चों को जिम्‍मेदार बनाती हैं सुबह की ये आदतें, बचपन से ही करने लगेंगे अच्छे काम

मुंबई: माता-पिता होने के नाते आप अपने बच्चों के हर छोटे-मोटे काम करते ही होंगे लेकिन कुछ काम ऐसे भी हैं जो बच्चों से ना कराए जाएं तो वे हमेशा ही गैर-जिम्मेदार बने रहते हैं। ये बहुत छोटी चीजें हो सकती हैं लेकिन बच्चों को आनी चाहिए। वहीं, अगर बचपन से ही बच्चों को सुबह.

मुंबई: माता-पिता होने के नाते आप अपने बच्चों के हर छोटे-मोटे काम करते ही होंगे लेकिन कुछ काम ऐसे भी हैं जो बच्चों से ना कराए जाएं तो वे हमेशा ही गैर-जिम्मेदार बने रहते हैं। ये बहुत छोटी चीजें हो सकती हैं लेकिन बच्चों को आनी चाहिए। वहीं, अगर बचपन से ही बच्चों को सुबह उठते ही कुछ काम दिए जाएं या उन्हें कुछ आदतें सिखाई जाएं तो बच्चे बड़े होते-होते जिम्मेदार भी बनते हैं और खुदको संभालना भी सीखते हैं। जानिए कौन सी हैं ये सुबह की आदतें जो बच्चों में होनी चाहिए:

बच्चों को जिम्मेदार बनाने वाली आदतें:

अपना बैग ठीक से पैक करना:
बच्चे अक्सर ही स्कूल जाते हैं तो कभी कॉपी-किताब तो कभी पेन-पेंसिल ले जाना भूल जाते हैं। ऐसे में बच्चों को खुद अपना बैग स्कूल जाने से पहले सुबह चैक कर लेना चाहिए कि कहीं कुछ छूट तो नहीं गया है।

अपने बर्तन खुद उठाना:
अक्सर बच्चों में ये आदत डाल दी जाती है कि कुछ भी खाने के बाद अपने बर्तन जस के तस पड़े रहने दें। लेकिन, बच्चे को अपने बर्तन खुद उठाकर सिंक में रखकर आने चाहिए।ये छोटी सी आदत बड़ी जिम्मेदारी (Responsibility) की बात होती है।

अपना बिस्तर बनाना:
बच्चे अपने बिस्तर बनाने को लेकर पूरी तरह अपनी मम्मी पर निर्भर रहते हैं। लेकिन, बिस्तर चाहे बच्चे को ना बनाना आए लेकिन तकिए वगैरह संभाल कर रखना और बिस्तर पर फैले अपने कपड़े या खिलौने हटाने की जद्दोजहद बच्चे कर सकते हैं।

सुबह एक्सरसाइज करना:
छोटे बच्चों को एक्सरसाइज (Exercise) के लिए मनाना मुश्किल हो सकता है लेकिन बच्चे खेलने से कभी मना नहीं करते। आप बच्चे को सुबह कुछ देर खेलने के लिए या नाचने के लिए कहें। अगर बच्चा योगा करता हो तो और भी बेहतर है. इससे बच्चे का शरीर चुस्त और दुरुस्त रहता है।

- विज्ञापन -

Latest News