Watermelon Seeds Benefits : गर्मियों की शुरुआत होते ही मौसमी फलों की भी शुरुआत होने लगती है। उन्ही में से एक तरबूज का फल भी है। जिसे गर्मियों के एक बेस्ट फल में गिना जाता है। जो स्वाद के साथ साथ आपको हाइड्रेट रखने का काम भी करता है। बता दें कि पानी की कमी को दूर करने के लिए रोजाना तरबूज का सेवन करना चाहिए। दरसअल तरबूज लो कैलोरी, हाई फाइबर और विटामिन से भरा होता है जो आपके सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है।
हालांकि तरबूज को खाना काफी मुश्किल होता है, दरअसल इसके छोटे छोटे बीजों को निकालना आसान नहीं होता है। वहीं कई बार इसके बीज आपके पेट में भी चले जाते होंगे। ऐसे में क्या आप जानते है कि तरबूज के बीज खाने से आपके पेट में क्या फायदे या नुकसान होते है। आइये खबर में विस्तार से जानते है…
सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है तरबूज
तरबूज गर्मियों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। दरअसल इसमें 90 प्रतिशत पानी पाया जाता है, जो शरीर को हाइड्रेट रखता है और पेट में अंदर से ठंडक पहुंचाता है। वहीं तरबूज विटामिन बी, मैग्नीशियम, फास्फोरस, पोटैशियम, जिंक और प्रोटीन से भरा होता है जो आपके सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ऐसे में अगर आप तरबूज के बीज खा जाते हैं तो इससे कई बीमारियों में फायदा मिलता है।
तरबूज के बीज खाने के फायदे
दिल के लिए फायदेमंद : तरबूज के बीज दिल के लिए अच्छे माने जाते हैं। इनमें अच्छे फैट, मैग्नीशियम, ओमेगा-3 और ओमेगा-6 होते हैं, जो हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं।
पाचन बनाए बेहतर : पाचन क्रिया में सुधार – तरबूज फाइबर से भरपूर फल है। यदि आप तरबूज के साथ इसके बीज खाते हैं, तो इससे शरीर को अधिक फाइबर मिलेगा और पाचन में सुधार होगा। इससे कब्ज की समस्या दूर हो जाएगी।
त्वचा के लिए फायदेमंद : बीज में विटामिन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स होते हैं जो आपके स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं। इसके साथ ही गुड फैट होने के कारण स्किन को एजिंग से दूर रखने में मदद करते हैं।
डायबिटीज में फायदा : तरबूज के बीजों में प्रोटीन होता है। डायबिटीज के रोगी भी तरबूज के बीज आसानी से खा सकते हैं। इसमें पाया जाने वाला मैग्नीशियम भी लाभकारी है।
ऊर्जा बढ़ाएँ : तरबूज के बीज विटामिन और खनिजों से भरपूर होते हैं। जो ऊर्जा बढ़ाने में मदद करता है। बीज खाने से आप पूरे दिन सक्रिय रह सकते हैं।
इम्यूनिटी बूस्ट करे : तरबूज के बीज में जिंक और मैग्नीशियम होने की वजह से इम्यूनिटी मजबूत बनती है। इससे शरीर कई बीमारियों से दूर रहता है। आपको तरबूज के साथ उसके बीज भी खा लेने चाहिए।
बालों के लिए लाभदायक : तरबूज के बीज प्रोटीन और आयरन से भरपूर होते हैं। इनमें मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में होता है, जो बालों को स्वस्थ बनाने में मदद करता है। अगर आप बालों के झड़ने से परेशान हैं तो तरबूज के बीज आपके लिए बहुत मददगार हो सकते हैं।
डिस्क्लेमर: इस लेख में सुझाए गए सुझाव केवल सामान्य जानकारी के उद्देश्य से हैं। कोई भी फिटनेस कार्यक्रम शुरू करने, अपने आहार में कोई भी परिवर्तन करने, या किसी भी बीमारी के लिए कोई भी उपाय करने से पहले अपने डॉक्टर से सलाह जरूर लें। दैनिक सवेरा किसी भी दावे की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।