समर्स में दिखना है ट्रैंडी, पहनें ये स्टाइलिश आउटफिट

अगर आप समर्स में किसी पार्टी में जाने का मन बना रही हैं तो वनपीस ड्रैस को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। वनपीस ड्रैस में आपको कई तरह के फैब्रिक, कलर्स, डिजाइन व पैटर्न में ड्रैस मिल जाएंगी। आप मार्कीट में अपनी पसंद की वनपीस ड्रैस को चुन सकती हैं। गर्मी के चिपचिपे.

अगर आप समर्स में किसी पार्टी में जाने का मन बना रही हैं तो वनपीस ड्रैस को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। वनपीस ड्रैस में आपको कई तरह के फैब्रिक, कलर्स, डिजाइन व पैटर्न में ड्रैस मिल जाएंगी। आप मार्कीट में अपनी पसंद की वनपीस ड्रैस को चुन सकती हैं। गर्मी के चिपचिपे मौसम में कपड़े पहनते हुए सबसे पहले कंफर्ट को ही ध्यान में रखा जाता है, लेकिन अगर आप कंफर्ट के साथ-साथ स्टाइल के साथ किसी तरह का समझौता नहीं करना चाहतीं तो आपको लेटैस्ट स्टाइल के बारे में जानकारी होनी चाहिए। तो चलिए आज हम आपको समर्स में ट्रैंडी दिखने के कुछ तरीके बता रहे हैं

शर्ट ड्रैस: समर्स में आप ऑफिस से लेकर कैजुअल्स में शर्ट ड्रैस पहन सकती हैं। इस लॉन्ग शर्ट ड्रैस को आप डबल हाई स्लिट्स, बटन डाऊन, एसमैटिक हेमलाइन आदि को चुन सकती हैं। वैसे अगर आप शर्ट ड्रैस को और भी अधिक स्टाइलिश बनाना चाहती हैं तो इसके साथ बैल्ट पहन सकती हैं।

कीमोनो स्टाइल टैंच कोट: सिर्फसर्दी के मौसम में ही नहीं, बल्कि समर्स में भी लेयरिंग के जरिए अपनी ड्रैस को स्टाइलिश बनाया जा सकता है। आप अपने टी-शर्ट, शॉर्ट्स, जींस आदि के साथ कीमोनो स्टाइल टैंच कोट पहन सकती हैं। यह आपके स्टाइल को एक चिक लुक देगा।

कूलाट्स: बॉटम में आप जींस व शॉर्ट्स तो पहनती ही होंगी लेकिन इस बार समर्स में कूलाट्स पहनकर देखिए। यकीन मानिएं, आपको अपना एक नया ही लुक देखने को मिलेगा। इसकी लैंथ जींस से कम होती है। कूलाट्स में आपको कई कलर्स व डिजाइन मिलते हैं। जिसे आप अपनी शर्ट, टी-शर्ट व टॉप आदि के साथ टीमअप करके पहन सकती हैं।

पैचवर्क: पैचवर्क इस साल काफी ट्रैंडी में है। कई बॉलीवुड सैलेब्स जैसे सोनम कपूर, करिश्मा तन्ना, तापसी पन्नू, स्वरा भास्कर पैचवर्क में नजर आ चुकी हैं। इस पैचवर्क के कारण आप अपने स्टाइल को मिक्स एंड मैच लुक दे सकती हैं।

वनपीस ड्रेस: अगर आप समर्स में किसी पार्टी में जाने का मन बना रही हैं तो वनपीस ड्रैस को अपने स्टाइल का हिस्सा बना सकती हैं। वनपीस ड्रैस में आपको कई तरह के फैब्रिक, कलर्स, डिजाइन व पैटर्न में ड्रैस मिल जाएंगी। आप मार्कीट में अपनी पसंद की वनपीस ड्रैस को चुन सकती हैं।

को-ऑर्डर्स: ड्रैस कॉर्ड ड्रेस इन दिनों ट्रैंड में बनी हुई हैं। इसमें आप शॉर्ट्स से लेकर पैंट सूट, शॉर्ट स्कर्ट या लॉन्ग स्कर्ट कुछ भी चुन सकती हैं। इतना ही नहीं, को-आर्ड में आप प्लेन से लेकर प्रिंटेड व डिफ्रैंट पैटर्न की डैसिज सिलैक्ट कर सकती हैं। इसमें भले ही ऊपर व नीचे एक जैसे कलर व पैटर्न का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन फिर भी यह देखने में बेहद अच्छा लगता है।

- विज्ञापन -

Latest News