क्यों आजकल करते हैं सब Sunscreen के गुणगान? क्या सनस्क्रीन सचमे है इतनी फायदेमंद!

सनस्क्रीन, इसका नाम लेते ही हर कोई इसे लगाने की सलाह आपको देगा। क्योंकि सनस्क्रीन, नाम से ही जाहिर है, सन के लिए बनी एक ‘स्क्रीन’। सनस्क्रीन हमारी त्वचा पर एक परत की तरह काम करती है, जो तेज धूप में सूरज की ‘पराबैंगनी किरणों’ से हमारी त्वचा को होने वाले सीधे नुकसान से बचाती.

सनस्क्रीन, इसका नाम लेते ही हर कोई इसे लगाने की सलाह आपको देगा। क्योंकि सनस्क्रीन, नाम से ही जाहिर है, सन के लिए बनी एक ‘स्क्रीन’। सनस्क्रीन हमारी त्वचा पर एक परत की तरह काम करती है, जो तेज धूप में सूरज की ‘पराबैंगनी किरणों’ से हमारी त्वचा को होने वाले सीधे नुकसान से बचाती है। सनस्क्रीन में त्वचा को सूरज की इन हानिकारक किरणों से बचाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण चीजें होती हैं जैसे जिंक ऑक्साइड, टाइटेनियम ऑक्साइड आदि। पर सनस्क्रीन के नाम से अगर आप इसे सिर्फ धूप में या गर्मियों में लगाने का सोच रहें हैं, तो आप गलत हैं। हर मौसम में बाहर निकलने से पहले सनस्क्रीन जरूर लगाना चाहिए। इसी के साथ आज हम आपको इससे होने वाले फायदों के बारे में बताएंगे, जिसके बारे में आपको शयद ही पता होगा।

आइए जानते हैं सनस्क्रीन के कुछ फाएदे –
1. सनबर्न से बचाते हैं – सनबर्न जिसमें छाले, सूजन, दाने और त्वचा के छिलने जैसे लक्षण होते हैं और यह यूवी किरणों से होने वाले नुकसान के कारण होता है, जो अक्सर सूरज के संपर्क में आने के कुछ घंटों के बाद होता है। यह ख़तरनाक होता है, जो त्वचा को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचा सकता है। साथ ही इससे वक्त से पहले उम्र बढ़ने के संकेत और त्वचा कैंसर भी हो सकता है।

2. हाइपर पिगमेंटेशन से मिलेगा छुटकारा – सनस्क्रीन लगाने से स्किन की बाहरी लेयर सुरक्षित रहती है और चेहरे पर आता है हेल्दी ग्लो। अगर आपके चेहरे पर अक्सर पिम्पल्स निकल आते हैं और ठीक होने के बाद उनका दाग रह जाता है तो इस परेशानी में सनस्क्रीन आपके काम आ सकती है।

3. टैनिंग नहीं होती -टैनिंग होने पर आपके स्किन में पिगमेंटेशन देखने को मिलता है। इस दौरान मेलेनिन बढ़ जाता है जिसकी वजह से आपकी त्वचा काली हो जाती है। सनस्क्रीन आपकी त्वचा के रंग को नहीं बदलता,पर सूरज से हुई टैनिंग को ठीक करता है और रोज सनस्क्रीन लगाने से आपकी त्वचा पर टैनिंग नहीं होती।

4. स्किन कैंसर से बचाव – सनस्क्रीन के कोट से आप सूरज की अल्ट्रावायलेट किरणों से बच सकतें हैं और जिन हार्मफुल रेज़ से आपको स्किन कैंसर जैसी जान लेवा बीमारी हो सकती है सनस्क्रीन आपको ऐसी बीमारी से बचा सकता है।सनस्क्रीन में मौजूद कैमिकल सूरज की अल्ट्रावॉयलेट किरणों को आपकी त्वचा तक सीधे तौर पर नहीं पहुंचने देते।

- विज्ञापन -

Latest News