जंपसूट में आप दिखेंगी स्टाइलिश, बस इन टिप्स का रखें ध्यान

फैशन और ट्रैंड में तो बहुत सारी चीजें होती हैं, पर क्या उन्हें आंख मूंदकर अपना लेना चाहिए? जंपसूट की लगातार बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अगर आपने भी इसे अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाना तय कर लिया है तो उससे पहले कुछ बातों को ध्यान में रखें। जंपसूट का चुनाव करते वक्त तीन चीजों.

फैशन और ट्रैंड में तो बहुत सारी चीजें होती हैं, पर क्या उन्हें आंख मूंदकर अपना लेना चाहिए? जंपसूट की लगातार बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अगर आपने भी इसे अपने वॉर्डरोब का हिस्सा बनाना तय कर लिया है तो उससे पहले कुछ बातों को ध्यान में रखें। जंपसूट का चुनाव करते वक्त तीन चीजों को हमेशा ध्यान में रखें- अपने शरीर का आकार, किस मौके पर आप जंपसूट पहनने वाली हैं और मौसम कौन-सा है। कुछ और बातों को ध्यान में रखकर आप जंपसूट पहनकर हमेशा फैशनेबल दिख सकती हैं।

फिटिंग रखती है मायने : जंपसूट के माध्यम से शरीर के सबसे स्लिम हिस्से को उभारने की कोशिश करें, तय मानिए आप खूबसूरत दिखेंगी। अगर आपके पैर पतले हैं और कमर चौड़ी है तो जंपसूट ऐसा चुनें, जिसका टॉप ढीलाढाला हो लेकिन पैरों के पास उसकी फिटिंग अच्छी हो। अगर कमर वाला हिस्सा या आपके पैर मोटे हैं तो हमेशा ऐसा जंपसूट चुनें, जो कमर से नीचे ढीला-ढाला हो। हमेशा फिगर को उभारने वाला जंपसूट पहनें।

कमर को उभारें : अगर आप चाहती हैं कि जंपसूट पहनकर आपका फिगर और आकर्षक दिखे तो आपको ऐसा जंपसूट चुनना होगा जो आपकी कमर को और उभार सके। ऐसा दो तरीके से संभव है-जंपसूट के ऊपर बेल्ट लगाकर या फिर अपने लिए ऐसा जंपसूट चुनें, जिसमें इलास्टिक लगी हो।

ब्लेजर के साथ पहनें जंपसूट : अगर आप पहली बार जंपसूट पहन रही हैं और असहज महसूस कर रही हैं तो उसके साथ ब्लेजर पहन लें। ब्लेजर के साथ जंपसूट पहनकर आप न सिर्फ सहज महसूस करेंगी बल्किस्टाइलिश भी दिखेंगी। जंपसूट के साथ पहनने के लिए ब्लेजर का चुनाव करते वक्त मौके का ध्यान हमेशा रखें। अगर किसी नाइट पार्टी के लिए ब्लेजर चुन रही हैं तो ध्यान रखें कि वह थोड़ा शिमरी (चमकदार) हो। अगर किसी मीटिंग आदि के लिए ब्लेजर चुन रही हैं तो वह हल्के रंग का होना चाहिए। एक्से

एक्सेसरीज चुनें ध्यान से :सही फिटिंग वाला जंपसूट चुनने के साथ फैशनेबल दिखने के लिए उसके साथ अच्छी एक्सेसरीज का चुनाव भी जरूरी होता है। सही एक्सेसरीज की मदद से जंपसूट आपको ढेर सारे लुक दे सकता है। बेल्ट : जंपसूट का लुक बदलने के लिए बेल्ट सबसे उपयोगी एक्सेसरीज है। अगर आपका वजन थोड़ा ज्यादा है तो अपने लिए चौड़ी बेल्ट चुनें। चौड़ी बेल्ट पहनने से आपकी कमर पतली नजर आएगी। अगर आप बहुत दुबली- पतली हैं तो अपने लिए पतली बेल्ट चुनें। चौड़ी बेल्ट पहनने से आप और छोटी नजर आएंगी।

फुटवियर : जंपसूट पहनने के बाद आप शानदार दिखें, इसके लिए बेहद जरूरी है कि आपके फुटवियर का चुनाव अच्छा हो। वेजेज स्टाइल वाली फुटवियर जंपसूट के साथ हमेशा अच्छी लगती है। अगर आपकी लंबाई थोड़ी कम है तो अपने लिए थोड़ी ऊंचाई वाली वेजेज चुनें। हाई हील पहनने से भी अच्छा लुक मिलेगा। जंपसूट के साथ फ्लैट फुटवियर सिर्फतभी चुनें, जब आपकी लंबाई बहुत ही ज्यादा हो। बैग : सही पर्स या हैंडबैग का चुनाव आपके पूरे आऊटफिट का लुक बदल सकता है। अच्छी फिटिंग वाले जंपसूट के साथ हमेशा बड़े आकार का हैंडबैग इस्तेमाल में लाएं। अगर जंपसूट पहनकर पार्टी आदि में जा रही हैं तो उसके साथ हैंडबैग की जगह क्लच का चुनाव बेहतर होगा।

 

 

 

 

 

- विज्ञापन -

Latest News