गुरुग्राम में चरित्र पर शक होने के चलते पत्नी की हत्या, पुलिस को बताया कि पत्नी ने की आत्महत्या

हरियाणा के गुरुग्राम में पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह होने के चलते उसकी हत्या कर दी। बाद में आत्महत्या दिखाने के मंसूबे से महिला के शव को पंखे से लटका कर पुलिस को मामले की सूचना दी। लेकिन पुलिस ने जांच में मामला हत्या का पाया तो आरोपी पति को तुरंत गिरफ्तार.

हरियाणा के गुरुग्राम में पति ने अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह होने के चलते उसकी हत्या कर दी। बाद में आत्महत्या दिखाने के मंसूबे से महिला के शव को पंखे से लटका कर पुलिस को मामले की सूचना दी।

लेकिन पुलिस ने जांच में मामला हत्या का पाया तो आरोपी पति को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। मृतका की पहचान इंद्रा आवास कॉलोनी निवासी रीना के रूप में हुई है। रीना के 2 बच्चे हैं। हत्या के आरोपी पति सतीश मूल निवासी कन्नौज (उत्तर प्रदेश) को पत्नी पर शक था कि उसका कहीं और चक्कर है।

शव पंखे से लटकाने के बाद पुलिस को खुद दी सूचना

मृतका के पति ने सेक्टर 40 थाना पुलिस को सूचना दी थी कि उसकी पत्नी ने पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस तफदीश के दौरान ही सतीश पर शक हो गया। इसके साथ ही मृतका के भाई सुदामा ने थाने में सतीश के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी बहन की सतीश ने हत्या की है। तथा सतीश उसकी बहन के साथ मारपीट भी किया करता था।

पुलिस ने सुदामा की शिकायत के बाद सतीश से पूछताछ करनी शुरू की तो आरोपी ने अपने गुनाह कबूल लिए। सतीश ने बताया कि उसे अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था। जिस कारण से उसने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। सतीश ने बताया कि हत्या के बाद पुलिस से बचने के लिए उसने शव को पंखे से लटका दिया।

- विज्ञापन -

Latest News