हरियाणा में बड़े भाई ने छोटे भाई के परिवार को उतारा मौत के घाट, 3 महीने के भतीजे को भी नहीं बक्शा

हरियाणा के सोनीपत में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई उसकी पत्नी और भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। मामला सोनीपत के गांव बिंदरौली का है। इस गांव में हैवान बने बड़े भाई ने धारदार हथियार से अपने ही परिवार के सदस्यों को काट डाला।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल.

हरियाणा के सोनीपत में बड़े भाई ने अपने छोटे भाई उसकी पत्नी और भतीजे को मौत के घाट उतार दिया। मामला सोनीपत के गांव बिंदरौली का है। इस गांव में हैवान बने बड़े भाई ने धारदार हथियार से अपने ही परिवार के सदस्यों को काट डाला।सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल कर रही है।

परिवार में पिता धर्मबीर, उसके 2 बेटे अपनी पत्नी और बच्चों के सहित रहते थे। अमरदीप ने प्रेम विवाह किया था। वहीं मंदीप अभी अविवाहित था। मंदीप और अमरदीप के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। इस बहस और झगड़े के बाद अमरदीप आंगन में ही चारपाई डाल कर सो गया था।सुबह उठने तक सब ठीक था।

पिता धर्म ने बताया की सुबह जब वह जागा तो अमरदीप आंगन में ही सो रहा था। वह अपने 3 माह के पोते को खिलाने के बाद घर से बाहर कुछ काम के लिए चला गया था। वह जब लौटा तो देखा कि अमरदीप के चारपाई के पास खून ही खून था। उसका शव चारपाई पर पड़ा है। उसकी पत्नी को आवाज देने पर कोई जवाब नहीं आया तो अंदर कमरे में जाकर कर देखा बहु का शव जमीन पर पड़ा था।

पोता शिवम भी लहूलोहन हालत में मां की गोद में घायल अवस्था में था। जिसके बाद धर्मबीर उसे अस्पताल लेकर भागा, लेकिन अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मंदीप का कहीं कोई आता पता नहीं है। घटना को अंजाम दे आरोपी फरार हो गया है।

मृतकों की पहचान 28 वर्षीय अमरदीप, पत्नी 25 वर्षीय मधु और इनका 3 माह का बेटा शिवम के रूप में हुई है। मृतक अमरदीप ADC कार्यालय में मैनेजर के पद पर कार्यरत था। घटनास्थल पर एफएसएल टीम ने पहुंच कर साक्ष्य जुटा लिए हैं।

पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान भी लिए है। एसीपी मुकेश जाखड़ ने बताया कि घटनास्थल से जांच पड़ताल में मिले सभी साबूतों को एकत्र कर लिया गया है। परिजनों की शिकायत के आधार पर आगामी कार्यवाई की जायेगी। पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब होगी।

- विज्ञापन -

Latest News