Crime News : चोर ने साथी की हत्या कर शव नाले में फैंक जलाने की कोशिश की

थाना आदमपुर में 2 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर उससे वारदात में प्रयुक्त खून से सना चाकू बरामद किया। हत्यारे सोनू ने घर में घुसकर आधी रात को दिया घटना को अंजाम।

जालंधर/अलावलपुर। चोरी के मामले में तीन माह की सजा काट कर आए कुख्यात चोर सोनू ने अपने ही साथी कुलविंदर की गला काटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद धड़ बोरी में डालकर अलावलपुर चौकी के निकट गंदे नाले में फैंक दिया जबकि सिर किसी अन्य स्थान पर फैंक दिया। शनिवार सुबह अलावलपुर पुलिस चौकी के नाले में सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। देहात पुलिस ने मात्र 2 घंटे में मामले को ट्रेस करते हुए हत्यारे को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से खून से सना चाकू भी बरामद कर लिया। एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि उनके पास सूचना आई थी कि अलावलपुर चौकी के निकट नाले में एक सिर कटी आधी जली लाश पड़ी है।

डीएसपी सुमित तथा थाना प्रभारी रविंद्रपाल सिंह पुलिस टीम के साथ पहुंचे और जांच की। मौके से मिली जानकारी अनुसार मृतक कुलविंदर उर्फ रिंका जो मजदूरी करता था, अपने घर सोया हुआ था कि मोहल्ला जुलाहा अलावलपुर के सोनू पुत्र ओमप्रकाश ने कुलविंद्र का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया व धड़ नाले में फैंक कर उसे आग लगाने की कोशिश की। पारिवारिक सदस्यों का आरोप है कि पुलिस द्वारा हत्यारे को प्रात: 3-5 बजे पकड़ लिया था लेकिन लाश सुबह साढ़े 8 बजे तक नाले में पड़ी रही और पुलिस कहती रही कि जांच टीम आएगी फिर लाश को बाहर निकाला जाएगा।

इस पर मौके पर मौजूद लोगों ने रोष जताया। जब पुलिस की जांच टीम शव बाहर निकालकर ले जाने लगी तो पारिवारिक सदस्यों ने उठाने नहीं दिया। पारिवारिक सदस्यों द्वारा बार-बार मांग की जा रही थी कि मृतक का सिर अभी तक नहीं मिला जिसे हथियारे से पूछकर बरामद किया जाए। बाद में पुलिस ने सिर भी नाले से बरामद कर लिया। मोहल्ला निवासियों ने बताया कि सोनू के विरुद्ध पहले भी चोरी तथा मारपीट के मामले दर्ज हैं तथा वह जेल में भी रह चुका है।गत सप्ताह पुलिस को दी गई शिकायत पर कार्रवाई होती तो कुलविंदर की जान न जाती
मोहल्लावासियों ने पुलिस के विरुद्ध रोष जताते हुए कहा कि हत्यारा सोनू नशा करने का आदी है तथा रोजाना किसी न किसी के साथ झगड़ा करता था। सोनू कई बार नशे में धुत होकर हाथ में दातर लेकर गलियों में घूमता था। उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को लिखित शिकायत एसएचओ आदमपुर के नाम दी गई थी जिसकी एक कापी पुलिस चौकी अलावलपुर में दी गई थी लेकिन पुलिस ने इस पर कोई कार्रवाई नहीं की।

जब इस संबंध में पुलिस चौकी अलावलपुर के इंचार्ज एएसआई राजेंद्र कुमार से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें ऐसी कोई दख्र्वास्त नहीं मिली। इस पर लोगों ने कहा कि दख्र्वास्त में मोहल्ला निवासियों के अलावा पार्षद मदन लाल, पार्षद कविता रानी, पार्षद रचना देवी तथा पार्षद बृज भूषण ने भी हस्ताक्षर किए थे। उन्होंने रोष जताते हुए कहा कि अगर पुलिस समय रहते कार्रवाई करती तो आज कुलविंदर जिंदा होता।

- विज्ञापन -

Latest News