”Online Gangrape’ का शिकार हुई 16 साल की लड़की, VR Headset लगाकर खेल रही थी Game

लंदन: ब्रिटेन से एक बेहद ही अजीबोगरीब और हैरान कर सेने वाला सामने आ रहा है जहां मेटावर्स गेम खेल रही 16 साल की लड़की के वर्चुअल अवतार को ऑनलाइन गैंगरेप का शिकार बनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से वह लड़की गहरे सदमे में चली.

लंदन: ब्रिटेन से एक बेहद ही अजीबोगरीब और हैरान कर सेने वाला सामने आ रहा है जहां मेटावर्स गेम खेल रही 16 साल की लड़की के वर्चुअल अवतार को ऑनलाइन गैंगरेप का शिकार बनाया गया। मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि इस घटना के बाद से वह लड़की गहरे सदमे में चली गई हैं। पुलिस द्वारा इस मामले में केस दर्ज क्र जांच शुरू कर दी है। बता दें कि 16 साल की यह लड़की वर्चुअल रियलिटी (VR) हेडसेट लगाकर ऑनलाइन गेम खेल रही थी, तभी उसके वर्चुअल अवतार को कई लड़कों के वर्चुअल झुंड ने घेर लिया और उस लड़की पर टूट पड़े और बारी-बारी से ‘गैंगरेप’ करने लगे’।

इस मामले पर पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पीड़ित लड़की को शारीरिक रूप से तो कोई नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन उसे वैसी ही मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक चोट पहुंची, जैसा सदमा वास्तविक दुनिया में किसी गैंगरेप पीड़िता को लगता है। ऐसे में पुलिस इस मामले को बेहद गंभीरता से लेते हुए जांच कर रही है।’ आपको बता दें वह लड़की ‘होराइजन वर्ल्ड्स’ नामक गेम खेल रही थी। यह मेटा का एक प्रोडक्ट है, जिसे पहले फेसबुक के नाम से जाना जाता था। रिपोर्टों से संकेत मिलता है कि इस प्लैटफॉर्म पर आभासी यौन दुर्व्यवहार की कई शिकायतें सामने आई हैं, लेकिन यूके में आज तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई है।

- विज्ञापन -

Latest News