- विज्ञापन -

कर्नाटक चुनाव में तीन बजे तक 52.18 फीसदी हुआ मतदान

बेंगलुरू: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बुधवार को अपराह्न तीन बजे तक हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच 52.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी मतदान के लिए तीन घंटे शेष है। इस बीच राज्य के विभिन्न स्थानों पर हिंसा की छिटपुट.

- विज्ञापन -

बेंगलुरू: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बुधवार को अपराह्न तीन बजे तक हिंसा की छिटपुट घटनाओं के बीच 52.18 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। निर्वाचन आयोग के सूत्रों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अभी मतदान के लिए तीन घंटे शेष है। इस बीच राज्य के विभिन्न स्थानों पर हिंसा की छिटपुट घटनाओं की रिपोर्टें सामने आयी हैं।

विजयपुरा जिले के मसाबिनल गांव में अधिकारियों द्वारा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) और वीवीपैट (वोटर वेरिफ़िएबल पेपर ऑडिट ट्रेल) बदलने की अफवाहें फैलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को नष्ट कर दिया। उन्होंने मतदान अधिकारियों के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में पुलिस ने उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया। मंगलुरु में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बाजपे पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज करायी, जिसमें आरोप लगाया गया है कि जनता दल-सेक्युलर(जद-एस) उम्मीदवार बीए मोहिउद्दीन बावा ने मंगलवार रात उनके साथ मारपीट की। मारपीट में कांग्रेस के दो कार्यकर्ता घायल हो गये जिन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

- विज्ञापन -

Latest News