हाथरस भगदड़ मामले में 6 लोग गिरफ्तार, मुख्यारोपी सेवादार पर 1 लाख का ईनाम घोषित

उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ कांड के सिलसिले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस भगदड़ कांड के सिलसिले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मामले के मुख्यारोपी तथा सेवादार पर 1 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया है। अलीगढ़ संभाग के पुलिस महानिरीक्षक शलभ माथुर ने यहां पत्रकार सम्मेलन में बताया कि पिछले मंगलवार को हाथरस के सिकंदराराऊ क्षेत्र स्थित फुलरई गांव में आयोजित हरिनारायण साकार विश्वहरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले में अब तक 2 महिला सेवादारों समेत 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।


उन्होंने बताया कि मामले के प्रमुख अभियुक्त और मुख्य सेवादार देव प्रकाश मधुकर पर 1 लाख रुपए का ईनाम घोषित किया गया है। उसके खिलाफ जल्द ही गैर-जमानती वारंट भी जारी किया जाएगा। पुलिस महानिरीक्षक ने कहा, विवेचना में इस चीज को भी देखा जाएगा कि किसी व्यक्ति या संस्था द्वारा कोई आपराधिक षड्यंत्र तो नहीं किया गया था। भोले बाबा से पूछताछ या उसकी गिरफ्तारी की संभावना के बारे में पूछने पर माथुर ने कहा, आगे किसी की गिरफ्तारी होगी या नहीं, यह विवेचना पर निर्भर करेगा। जांच में आगे किसी की भूमिका निकलकर आएगी तो कार्रवाई होगी। जरूरत पड़ेगी तो जरूर पूछताछ की जाएगी।


उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों में राम नरेते, उपेन्द्र सिंह यादव, नेक सिंह, मंजू यादव, मुकेश कुमार और मंजू देवी शामिल हैं। पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि वे सभी सत्संग आयोजन समिति के सदस्य हैं। वे मुख्यत: सेवादार के रूप में काम करते हैं और अतीत में भी वह ऐसे कई आयोजन करा चुके हैं। वे बैरीकेडिंग करके भीड़ नियंत्रण, पंडाल व्यवस्था, बिजली आपूíत और सफाई की व्यवस्था कराते थे।

- विज्ञापन -

Latest News