नेशनल डेस्क: गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट पर विस्तारा एयरलाइन का एक विमान उतरने वाला था लेकिन एक कुत्ते की वजह से फ्लाइट की लैंडिंग नहीं हो पाई। दरअसल एक अवारा कुत्ता गोवा के दाबोलिम एयरपोर्ट के रनवे पर आ गया जिसके बाद विमान नीचे नहीं उतर पाया और वापिस बेंगलुरु लौट गया। यह घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है।
गोवा एयरपोर्ट के निदेशक एसवीटी धनंजय राव ने बताया कि दाबोलिम एयरपोर्ट के रनवे पर एक आवारा कुत्ता दिखाई देने के बाद, विस्तारा एयरलाइन के विमान के पायलट को “कुछ देर रुकने” के लिए कहा गया, लेकिन जब कुत्ता काफी देर तक वहां खड़ा रहा तो विमान वापिस बेंगलुरु लौट गया। विस्तारा की उड़ान UK 881 सोमवार दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट से रवाना हुई और दोपहर 3 बजकर पांच मिनट पर वापस लौटी।
उन्होंने बताया कि विमान ने शाम 4 बजकर 55 मिनट पर बेंगलुरु से फिर उड़ान भरी और 6 बजकर 15 मिनट पर गोवा पहुंचा। विस्तारा ने ट्विटर पर लिखा, “गोवा (GOI) एयरपोर्ट पर रनवे में अवरोध के कारण बेंगलुरु से गोवा (BLR-GOI) की उड़ान UK 881 को बेंगलुरु की ओर मोड़ दिया गया और इसके 3 बजकर पांच मिनट पर बेंगलुरु पहुंचने की उम्मीद है।
विस्तारा ने दो घंटे बाद ट्विटर पर एक अन्य पोस्ट में लिखा, “उड़ान UK881 जिसे बेंगलुरु के लिए मोड़ दिया गया था, वह बेंगलुरु से शाम 4 बजकर 55 मिनट पर गोवा के लिए प्रस्थान कर चुकी है और इसके 6 बजकर 15 मिनट पर गोवा पहुंचने की उम्मीद है। गोवा एयरपोर्ट के निदेशक एसवीटी धनंजय राव ने बताया कि कभी-कभी रनवे पर आवारा कुत्ते के घुसने की घटनाएं होती हैं, लेकिन कर्मचारी उसे वहां से तुरंत हटा देते हैं।