नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता एवं हरियाणा में जुलाना के विधायक विनेश फोगाट ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तथा आम आदमी पार्टी (आप) पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली को कांग्रेस की जरूरत है। श्रीमती फोगाट ने कहा कि 31 मई, 2000 को दिल्ली में कांग्रेस की शीला दीक्षित सरकार ने जाट समाज के लिए प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की श्रेणी में आरक्षण की अधिसूचना जारी की थी, लेकिन अब यहां चुनाव हैं, तो पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मोदी सरकार जाटों के आरक्षण की बात करके जाट समाज की भावनाओं से खेल रहे हैं, जो बेहद दुखद हैं।