कोलकाता: पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों पर हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी ने शनिवार को आरोप लगाया कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है। अधिकारी ने चुनाव आयोग से भूपतिनगर पुलिस थाने के अधिकारियों , कोंताई के पुलिस अधिकारी, पूर्वी मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के खिलाफ उचित कार्रवाई करने का आग्रह किया। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आतंकवाद निरोधक एजेंसी के अधिकारियों पर सुबह पश्चिम बंगाल के पूर्वी मिदनापुर जिले के भूपतिनगर में भीड़ ने उस समय हमला किया, जब एनआईए अधिकारी वर्ष 2022 विस्फोट मामले में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लौट रहे थे।