Amit Shah : केंद्रीय गृह मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अमित शाह ने बुधवार को कहा कि परिसीमन के बाद तमिलनाडु के एक भी लोकसभा सीट कम नहीं होगी। अमित शाह ने आज पीलामेडु में भाजपा पार्टी कार्यालय का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन करने और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रामनाथपुरम और तिरुवन्नामलाई में पार्टी कार्यालयों का उद्घाटन उद्घाटन किया। इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए द्रविड़ मुनेत्र कषगम ( द्रमुक) पर तीखा प्रहार किया और प्रस्तावित परिसीमन के तहत तमिलनाडु सहित दक्षिणी राज्यों में एक भी लोकसभा सीट कम नहीं होगी।
गौरतलब है कि स्टालिन ने कहा था कि जनसंख्या के आधार पर किए जाने वाले परिसीमन के तहत तमिलनाडु में आठ लोकसभा सीटें कम हो जाएंगी। उन्होंने कहा था कि परिसीमन दक्षिणी राज्यों पर लटकी एक घातक तलवार है। उन्होंने इस मुद्दे पर चर्चा करने और राज्य के अधिकारों की रक्षा के लिए पांच मार्च को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
अमित शाह ने स्टालिन के दावे का पुरजोर खंडन करते हुए कहा कि परिसीमन प्रक्रिया के तहत तमिलनाडु सहित दक्षिणी राज्यों में एक भी सीट कम नहीं होगी। उन्होंने कहा, इसके बजाय सीटों की संख्या बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि 2025 में दिल्ली में सरकार बनाकर भाजपा के लिए एक नई सुबह देखी गई और अब 2026 में (जब विधानसभा चुनाव होंगे) तमिलनाडु में एक नई सुबह देखी जाएगी।
उन्होंने कहा कि तमिलनाडु में द्रमुक के भ्रष्ट और राष्ट्र-विरोधी शासन को समाप्त करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा, कि वर्ष 2025 की शुरुआत दिल्ली में ऐतिहासिक जीत के साथ हुई है और हम 2026 का समापन तमिलनाडु में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार बनाकर करेंगे। उन्होंने कहा, तमिलनाडु में राजग सरकार बनने जा रही है। अब भाई-भतीजावाद खत्म होगा, भ्रष्टाचार मिटेगा और राष्ट्र-विरोधी ताकतों को जड़ से उखाड़ फेंका जाएगा। तमिलनाडु में विकास का एक नया युग शुरू होगा, जो भारत की समग्र प्रगति को गति देगा। केंद्रीय गृह मंत्री ने सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से नए जोश के साथ कमर कसने और 2026 में तमिलनाडु में राजग सरकार बनाने के लिए पूरी ताकत से आगे बढ़ने की अपील करते हुए द्रमुक पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि द्रमुक के सभी नेताओं ने भ्रष्टाचार में मास्टर डिग्री हासिल की है।
उन्होंने कहा, कि एक नेता नौकरी के लिए पैसे के घोटाले में फंसा है, दूसरा हवाला कारोबार में, तीसरा आय से अधिक संपत्ति के मामले में और चौथा कोयला घोटाले में फंसा है। यहां तक कि 2जी घोटाला भी अभी पूरी तरह से सुलझा नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि कभी-कभी ऐसा लगता है कि द्रमुक ने चुनिंदा लोगों को ही सदस्यता दी है। केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा तमिलनाडु के लिए कोई धनराशि जारी नहीं करने के स्टालिन के आरोप का खंडन करते हुए अमित शाह ने कहा कि केंद्र ने पिछले 10 वर्षों में राज्य के लिए पांच लाख करोड़ रुपए से अधिक राशि जारी की हैं।
उन्होंने कहा, कि स्टालिन का कहना है कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सरकार तमिलनाडु के साथ गलत व्यवहार कर रही है, लेकिन वास्तव में तमिलनाडु के साथ अन्याय तब हुआ जब केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार सत्ता में थी और आपके (द्रमुक ) मंत्री भी इसका हिस्सा थे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद अगर किसी नेता ने तमिलनाडु की संस्कृति और भाषा के लिए सबसे ज्यादा काम किया है, तो वह मोदी हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यालय अन्य राजनीतिक दलों के कार्यालयों से अलग है। उन्होंने कहा, कि जहां अन्य दलों के लिए कार्यालय सिर्फ एक कार्यस्थल है, वहीं हमारे लिए भाजपा कार्यालय एक मंदिर की तरह है, जहां से हम पार्टी के मामलों का प्रबंधन करते हैं। उन्होंने कहा कि आज उद्घाटन किए गए तीन कार्यालय आने वाले दिनों में भाजपा के लिए जन संपर्क, जन भावनाओं के प्रति संवेदनशीलता और जन आंदोलनों के केंद्र बनेंगे।